<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Forecast India:</strong> उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश से मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आस-पास के इलाके में गुरुवार (27 अप्रैल) से बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. </p> <p style="text-align: justify;">भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में अगले एक से दो दिन कोई खास बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है. बिहार, यूपी, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आध्र प्रदेश और तमाम राज्यों में इस वक्त गर्मी का पारा चरम पर है लेकिन कुछ दिनों में यहां मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली के मौसम का हाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज (25 अप्रैल) नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 26 और 27 अप्रैल के बीच आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. 25 से 27 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 28 और 29 अप्रैल को गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहाड़ी इलाकों में मौसम की स्थिति </strong></p> <p style="text-align: justify;">हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी हुई. इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पहाड़ों में बर्फबारी हुई. केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को खुलने पर ताजा बर्फबारी से तीर्थ यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26 अप्रैल को कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर तक तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा तापमान</strong></p> <p style="text-align: justify;">21 अप्रैल को कोलकाता, अगरतला, इम्फाल और शिलॉन्ग सहित पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में अधिकतम तापमान पिछले सप्ताह अपने उच्चतम तापमान के करीब दर्ज किया गया था. हीटवेव रिपोर्ट के मुताबिक, इंफाल के कुछ स्टेशनों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया था. राजधानी में भी पिछले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pee-gate Case: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे शख्स ने विमान में दूसरे यात्री पर किया पेशाब, पुलिस को सौंपा गया" href="https://ift.tt/dScGonY" target="_self">Pee-gate Case: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे शख्स ने विमान में दूसरे यात्री पर किया पेशाब, पुलिस को सौंपा गया</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Vpq7h4n
via
0 Comments