<p style="text-align: justify;"><strong>PTR On MK Stalin's Family Comment Row:</strong> तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलनिवेल थियागा राजन (Palanivel Thiaga Rajan) ने उन पर आरोप लगाने वाली एक ऑडियो क्लिप को 'मनगढ़ंत' बताकर शनिवार (22 अप्रैल) को खारिज कर दिया. कथित तौर पर ऑडियो क्लिप में दावा किया गया था कि पलनिवेल थियागा राजन (PTR) ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवारवालों की संपत्ति पर टिप्पणी की थी. </p> <p style="text-align: justify;">तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने हाल में कथित ऑडियो क्लिप को ट्वीट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीटीआर ने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और दामाद सबरीसन की संपत्ति के बारे में कुछ रहस्य खोले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कुछ बोले तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दो पन्नों के अपने बयान में पीटीआई ने कहा कि ऑडियो क्लिप दुर्भावनापूर्ण और मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा कि कोई भी तकनीक के माध्यम से इस तरह की ऑडियो क्लिप बना सकता है. पीटीआर ने अपना बयान और कथित ऑडियो क्लिप के फॉरेंसिक विश्लेषण के स्क्रीनशॉट ट्वीट किए. उन्होंने दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी पार्टी (बीजेपी) के नेता की ओर से साझा की गई क्लिप स्पष्ट रूप से फर्जी साबित हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीटीआर का ट्वीट</strong></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">My statement on the 26-second malicious fabricated audio clip <a href="https://t.co/KM85dogIgh">pic.twitter.com/KM85dogIgh</a></p> — Dr P Thiaga Rajan (PTR) (@ptrmadurai) <a href="https://twitter.com/ptrmadurai/status/1649792158902173697?ref_src=twsrc%5Etfw">April 22, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">खुद को मुक्त भाषण का एक मजबूत हिमायती बताते हुए पीटीआर ने कहा कि उन्होंने कई आरोपों का जवाब नहीं दिया लेकिन इस बार ऐसा करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा है. पीटीआर ने अपने बयान में कहा, ''तो इस बिंदू पर मैं प्रतिक्रिया देने के लिए मैं मजबूर हूं क्योंकि एक सोशल मीडिया पोस्ट को खेद-जनक स्थिति में फिर से प्रसारित किया गया है. इसे बेईमान सियासी खिलाड़ियों की ओर से दोहराया और बढ़ाया गया है.'' इसी के साथ पीटीआर ने कहा, ''कृपया ध्यान दें कि कथित क्लिप का सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तकनीकी विश्लेषण साफ दिखाता है कि यह प्रामाणिक नहीं है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Rahul Gandhi Bungalow: 'जिसका पूरा घर ही हिन्दुस्तान हो और जिसके घर में हिन्दुस्तान बसा हो, उसका घर...'- मल्लिकार्जुन खरगे" href="https://ift.tt/jY1Q2Cx" target="_blank" rel="noopener">Rahul Gandhi Bungalow: 'जिसका पूरा घर ही हिन्दुस्तान हो और जिसके घर में हिन्दुस्तान बसा हो, उसका घर...'- मल्लिकार्जुन खरगे</a></strong></p>
from india https://ift.tt/mIwdxy3
via
0 Comments