<p style="text-align: justify;"><strong>SGPC On NCERT Book:</strong> शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को दावा किया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में सिखों से संबंधित ऐतिहासिक विवरणों को गलत तरीके से पेश किया है. </p> <p style="text-align: justify;">एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि एनसीईआरटी ने ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस’ नामक पुस्तक के अध्याय-आठ (रीजनल एस्पिरेशंस) में ‘आनंदपुर साहिब’ प्रस्ताव के बारे में 'भ्रामक जानकारी' दर्ज की है और समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सिखों को अलगाववादियों के रूप में चित्रित करना बिल्कुल भी उचित नहीं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">धामी ने 1973 के प्रस्ताव की व्याख्या करते हुए कहा कि यह राज्य के अधिकारों और संघीय ढांचे को मजबूत करने से संबंधित है. धामी ने कहा, “सिखों को अलगाववादियों के रूप में चित्रित करना बिल्कुल भी उचित नहीं है, इसलिए एनसीईआरटी को इस तरह के अत्यधिक आपत्तिजनक उल्लेखों को हटा देना चाहिए.”</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने दावा किया, ‘‘बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कुछ पुरानी सूचनाओं को हटाकर और कुछ नई जानकारियों को जोड़कर सांप्रदायिक पहलू लिया गया है.’’ एसजीपीसी प्रमुख ने कहा कि आनंदपुर साहिब प्रस्ताव एक ऐतिहासिक दस्तावेज है, जिसमें कुछ भी गलत नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="विपक्षी एकजुटकता पर कांग्रेस का जिक्र कर शरद पवार बोले, 'सभी की विचारधारा अलग-अलग है, ऐसे में...'" href="https://ift.tt/dQKvFRp" target="_blank" rel="noopener">विपक्षी एकजुटकता पर कांग्रेस का जिक्र कर शरद पवार बोले, 'सभी की विचारधारा अलग-अलग है, ऐसे में...'</a></strong></p>
from india https://ift.tt/5eCTERL
via
0 Comments