About Me

header ads

PM Modi Assam Visit: PM मोदी 14 अप्रैल को असम में बिहू समारोह में होंगे शामिल, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

<p style="text-align: justify;"><strong>Assam CM Himanta Biswa Sarma: </strong>असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार (9 अप्रैल) को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी राज्य की आगामी यात्रा का विवरण देते हुए सरमा ने बताया कि पीएम 14 अप्रैल को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले मेगा बिहू समारोह में भाग लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम हिमंत सरमा ने कहा, "असम 14 अप्रैल को एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा क्योंकि 11,000 से ज्यादा युवक और युवतियां बिहू समारोह में भाग लेंगे, जिसे प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/xkcCREw" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> देखेंगे. प्रधानमंत्री की उपस्थिति से असम के लोगों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि हम बिहू को असम की जीवन रेखा मानते हैं. यह कार्यक्रम अनूठा और अपनी तरह का होगा और असम के लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईआईटी गुवाहाटी में बनेगा अस्पताल&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी की यात्रा के लिए निर्धारित कई कार्यक्रमों को सूची बताते हुए मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी एम्स गुवाहाटी से कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. आईआईटी गुवाहाटी परिसर में एक अस्पताल बनाया जाएगा. पीएम मोदी एक संस्थान का शिलान्यास करेंगे और गुवाहाटी में शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम ने आगे बताया कि "पीएम मोदी सुरसजाई स्टेडियम में बिहू कार्यक्रम में भाग लेंगे. वह नामरूप में 1,709 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नए स्थापित असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड 500 परियोजना टीपीडी मेथनॉल का उद्घाटन करेंगे. वह 3,170 करोड़ की लागत से बनने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पलासबाड़ी-सुआलकुची को जोड़ने वाले एक और पुल की आधारशिला रखेंगे."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि राष्ट्रपति <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/NXIOVjZ" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a> ने शनिवार को असम का दौरा किया और तेजपुर वायु सेना स्टेशन में सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. राष्ट्रपति को उनकी यात्रा के दौरान विमान की परिचालन क्षमताओं और भारतीय वायु सेना (IAF) के बारे में भी जानकारी दी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="India Vs China: भारत पर निगरानी के लिए चीन बना रहा सर्विलांस पोस्ट? अधिकारियों ने सबूत दिखाकर पूछा तो म्यांमार से ये मिला जवाब" href="https://ift.tt/MiVJQjs" target="_self">India Vs China: भारत पर निगरानी के लिए चीन बना रहा सर्विलांस पोस्ट? अधिकारियों ने सबूत दिखाकर पूछा तो म्यांमार से ये मिला जवाब</a></strong></p>

from india https://ift.tt/0TD4dhA
via

Post a Comment

0 Comments