<p style="text-align: justify;"><strong> Parkash Singh Badal Death: </strong>अकाली दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक (National Mourning) की घोषणा की है. 95 वर्षीय शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार की रात करीब आठ बजे मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बादल को एक सप्ताह पहले सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">बादल के निधन पर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/xusYEJf" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/HWwPO4l" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a>, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है. प्रकाश सिंह बादल का गुरुवार (27 अप्रैल) को अंतिम संस्कार किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसके लिए होता राष्ट्रीय शोक ?</strong><br />राष्ट्रीय शोक श्रद्धांजलि देने और दुख जताने का एक प्रतीकात्मक संकेत है. यह किसी खास अहमियत रखने वाले शख्स की इज्जत करने का एक जरिया भी है. राजकीय अंतिम संस्कार शुरू में प्रधानमंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वर्तमान और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को दिया जाता था, हालांकि, बाद में पैमाना बदल दिया गया था और ये सम्मान अब उस शख्स को भी दिया जाता है, जिन्होंने देश के लिए काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय शोक का एलान केंद्र सरकार करती है. इसी तरह राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में राजकीय शोक दिवस का एलान कर सकती हैं. राष्ट्रीय शोक के दौरान झंडा आधा झुका रहता है. झंडे को आधा झुकाना गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक होता है. यदि किसी परेड या जुलूस में शोक मनाया जाता है, वहां भी एक झंडे को ले जाया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय शोक में मृतक को तोपों की सलामी देकर सम्मानित किया जाता है. इस दौरान कोई औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="प्रकाश सिंह बादल का निधन, पीएम मोदी, राहुल गांधी, भगवंत मान, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया दुख" href="https://ift.tt/sQB8FdO" target="_self">प्रकाश सिंह बादल का निधन, पीएम मोदी, राहुल गांधी, भगवंत मान, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया दुख</a></strong></p>
from india https://ift.tt/EXIoOQP
via
0 Comments