<p style="text-align: justify;"><strong>New Parliament Website Soft Launch:</strong> संसद ने शनिवार (8 अप्रैल) को अपनी नई वेबसाइट का अनावरण किया, जिसमें संसद टीवी के सीधे प्रसारण के लिए एक ‘पॉप-अप विंडो’ होने और आसान पहुंच के लिए विकल्प होने की बात कही गई है. संसद के अधिकारियों ने बताया कि नई वेबसाइट का शनिवार को ‘सॉफ्ट लॉन्च’ किया गया और मौजूदा वेबसाइट को जल्द ही बदल दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट अभी औपचारिक रूप से शुरू नहीं की गई है. 'डिजिटल संसद' वेबसाइट प्रमुख घटनाओं की तस्वीरों के माध्यम से 1857 से लेकर वर्तमान तक के इतिहास के ‘स्नैपशॉट’ के साथ खुलती है और नए संसद भवन की तस्वीर के साथ समाप्त होती है.</p> <p style="text-align: justify;">खबर अपडेट हो रही है...</p>
from india https://ift.tt/oaLmPJK
via
0 Comments