<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala High Court Acting Chief Justice:</strong> केंद्र ने जस्टिस एस.वी. भट्टी ( S.V. Bhatti) को केरल हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया है. केंद्र सरकार ने जस्टिस भट्टी की 24 अप्रैल, 2023 से केरल हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर के जरिए दी. दरअसल केरल हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एस मणिकुमार इस तारीख को रिटायर होने वाले हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">In exercise of the power conferred by the Constitution of India, Hon’ble President of India has appointed Justice SK Bhatti as Acting Chief Justice of Kerala High Court w.e.f. 24.04.23.</p> — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) <a href="https://twitter.com/KirenRijiju/status/1649442269077057539?ref_src=twsrc%5Etfw">April 21, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ कॉलेजियम ने की नियुक्ति </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस हफ्ते की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस एस.वी. भट्टी को केरल हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया. जस्टिस भट्टी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं, जो वर्तमान में केरल हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज के तौर पर ट्रांसफर पर कार्य कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कॉलेजियम ने कहा था, "दो हाईकोर्ट में एक वरिष्ठ अवर- न्यायाधीश (Puisne Judge) के तौर पर उनका अनुभव केरल के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में न्याय प्रदान करने में उनके लिए उपयोगी साबित होगा. वर्तमान में, आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट का कोई भी जज चीफ जस्टिस के रूप में सेवाएं नहीं दे रहा है. सभी प्रासंगिक कारकों को देखते हुए, कॉलेजियम का विचार है कि जस्टिस एस वी भट्टी केरल के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त होने के लिए सभी तरह से फिट और उपयुक्त हैं." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="Kerala: केरल के मंदिर में भगवा डेकोरेशन पर क्यों हुआ विवाद, हाई कोर्ट को देना पड़ा आदेश, जानिए पूरा मामला" href="https://ift.tt/oAeJbcp" target="_self">Kerala: केरल के मंदिर में भगवा डेकोरेशन पर क्यों हुआ विवाद, हाई कोर्ट को देना पड़ा आदेश, जानिए पूरा मामला</a></strong></p>
from india https://ift.tt/81GMz5p
via
0 Comments