<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Baramulla Terror Module:</strong> जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार (11 अप्रैल) को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla) में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. आतंकी साथियों की पहचान फारूक अहमद पारा और साइमा बशीर के रूप में हुई है. </p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया, एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना 29 आरआर और 2 बीएन एसएसबी के संयुक्त बलों के साथ मिलकर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. उनके पास से एक पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन, पिस्टल राउंड- पांच इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और एक रिमोट कंट्रोल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया गया. इसका वजन लगभग 2 किलो था. गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने बताया कि वह एक एक्टिव आतंकवादी आबिद कयूम लोन के साथ उनके सहयोगियों के रूप में काम कर रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"> आगे की पूछताछ में, आतंकवादियों ने खुलासा किया कि ये दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े वुसन पट्टन के एक सक्रिय आतंकवादी आबिद कयूम लोन के साथ सहयोगियों के रूप में काम कर रहे थे. पट्टन पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शस्त्र और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच चल रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेना के जवानों ने मार गिराए पाकिस्तानी घुसपैठिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार (9 अप्रैल) तड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. शाहपुर सेक्टर में तड़के करीब सवा दो बजे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए देखा और उनपर गोलीबारी की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amritpal Singh Case: 'मैं एकदम सही सलामत...', जानें गिरफ्तारी के बाद क्या बोला अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत सिंह" href="https://ift.tt/B7dHNhy" target="_self">Amritpal Singh Case: 'मैं एकदम सही सलामत...', जानें गिरफ्तारी के बाद क्या बोला अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत सिंह</a></strong></p>
from india https://ift.tt/cCWVIre
via
0 Comments