<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Election BJP Candidate List:</strong> बीजेपी ने बुधवार (12 अप्रैल) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले मंगलवार को पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी नेता नागराज छब्बी (Nagaraja Chabbi) कलघाटगी से चुनाव लड़ेंगे. कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) से एससी उम्मीदवार अश्विनी सम्पंगी मैदान में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसी के साथ कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से बीजेपी ने 212 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के रिश्तेदार और करीबी एनआर संतोष का नाम लिस्ट से गायब है. साथ ही दूसरी लिस्ट में भी पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार का नाम नहीं है. हुबली-धारवाड़ से शेट्टार विधायक हैं. उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है. इसपर उन्होंने नाराजगी जता दी है. शेट्टार के इस बयान के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया. जहां उन्होंने बुधवार को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले जगदीश शेट्टार?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद, शेट्टार ने कहा था कि उन्होंने छह विधानसभा चुनावों में अपनी जीत और अपने अनुभव का हवाला दिया, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटनाक्रम इस बात एक स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी लिंगायत समुदाय के दिग्गज नेता शेट्टार को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इससे पहले पार्टी ने युवा नेताओं को मौका देने के इरादे से वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने की योजना बनाई थी. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">BJP releases the party's second list of 23 candidates for <a href="https://twitter.com/hashtag/KarnatakaElections2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KarnatakaElections2023</a> <br /><br />Nagaraja Chabbi, a Congress leader who recently joined BJP, to contest from Kalghatgi. <a href="https://t.co/y5ugNGDaqu">pic.twitter.com/y5ugNGDaqu</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1646205663423471616?ref_src=twsrc%5Etfw">April 12, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली लिस्ट में 52 नए चेहरे उतारे थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट में 52 नए चेहरों को शामिल किया गया था. मंगलवार तक की लिस्ट के मुताबिक, बीजेपी ने कम से कम नौ विधायकों को टिकट नहीं दिया है, जिनमें मंत्री अंगारा (सुलिया निर्वाचन क्षेत्र) और आनंद सिंह (विजयनगर) शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karnataka Election: इस्तीफा, संन्यास और हंगामा...पहली लिस्ट जारी होने के बाद कर्नाटक बीजेपी में मची भारी हलचल" href="https://ift.tt/b8Ks52R" target="_self">Karnataka Election: इस्तीफा, संन्यास और हंगामा...पहली लिस्ट जारी होने के बाद कर्नाटक बीजेपी में मची भारी हलचल</a></strong></p>
from india https://ift.tt/0AylE7M
via
0 Comments