<p style="text-align: justify;"><strong>Bengaluru Flat On Rent:</strong> पढ़ाई करने वाले या नौकरीपेशा बैचलर्स के लिए किराए पर घर ढूंढना सबसे मुश्किल कामों में एक है. ज्यादातर मकान मालिक फैमिली वालों को ही अपना घर किराए पर देना चाहते हैं. ऐसे में जब बैचलर्स ही कुछ ऐसी हरकत करें जिससे लैंडलॉर्ड को परेशानी हो तो इस तथ्य को और बल मिल जाता है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक मकान मालिक ने इसी तरह का मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस व्यक्ति ने ट्विटर पर एक फ्लैट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसे बेंगलुरु में एक बैचलर को किराए पर दिया गया था. साझा की गईं इन तस्वीरों से आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार मकान मालिक किसी बैचलर को किराए पर घर क्यों नहीं देते हैं?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पोडकास्ट होस्ट करने वाले रवि हांडा ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि ये तस्वीरें उन्हें रेडिट से मिली हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि तस्वीरों में जो फ्लैट दिख रहा है वो एमएनसी में काम करने वाले एक पढ़े लिखे कुंवारे को दिया गया था. ये पूरी जगह एक कूड़े के ढेर की तरह दिख रही थी जहां पर अनगिनत बीयर की खाली बोतलें पड़ी हुई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">यहां तक कि किचन के चारों तरफ कूड़ा पड़ा हुआ और अलमारियां भी टूटी नजर आ रहीं थीं. फ्लैट के अंदर कूड़ा करकट देखकर ऐसा लग रहा था कि इसकी कई महीनों से सफाई नहीं की गई हो. उन्होंने लिखा, “यही कारण है कि लोग बैचलर्स को किराए पर घर देना पसंद नहीं करते हैं. एक "बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी" में काम करने वाले एक "शिक्षित" कुंवारे ने बैंगलोर में ऐसा किया. ये तस्वीरें Reddit से मिली हैं.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मकान मालिक की आपबीती</strong></p> <p style="text-align: justify;">बेंगलुरु के मकान मालिक ने रेडिट पर खुलासा किया था कि कैसे उसने अपना 2 बीएचके फ्लैट एक "शिक्षित कुंवारे" को रेंट पर दिया था, जो एक "बड़ी एमएनसी" के लिए काम करता था. 3-4 महीने का किराया चुकाने के बाद किरायेदार अचानक गायब हो गया और बाद में फोन करके बताया कि उसे फ्लैट खाली करना है और सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस चाहिए. हालांकि, ये बैचलर फ्लैट को ठीक से सुपुर्द करने में झिझक रहा था जिससे एक शंका पैदा हुई और ये मामला सामने आया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Flat Rent: बेंगलुरु में किराए पर फ्लैट लेना नहीं आसान! मकान माल‍िक ने मांग लिया LinkedIn प्रोफाइल, जानें आगे क्या हुआ" href="https://ift.tt/1O9ZIrT" target="_self">Flat Rent: बेंगलुरु में किराए पर फ्लैट लेना नहीं आसान! मकान माल‍िक ने मांग लिया LinkedIn प्रोफाइल, जानें आगे क्या हुआ</a></strong></p>
from india https://ift.tt/x7MCkZ6
via
0 Comments