<p style="text-align: justify;"><strong>Azam Khan Heath Bulletin:</strong> समाजवादी पार्टी नेता आजम खान दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार (17 अप्रैल) को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में लाया गया था. अस्पताल की ओर से आजम खान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर गंगाराम अस्पताल के उपाध्यक्ष (लैप्रोस्कोपिक, लेजर और जनरल सर्जरी) डॉक्टर बीबी अग्रवाल ने आजम खान की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी हर्निया की सर्जरी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आजन खान की तबीयत के बारे में दी गई ये जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर बीबी अग्रवाल ने कहा, ''आजम खान को सोमवार (17 अप्रैल) सुबह जटिल हर्निया (आंत उतरने की बीमारी) की समस्या होने पर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत स्थिर है. हाल में हार्ट में स्टेंट डाले जाने कारण वह वर्तमान में खून को पतला करने वाली दवाओं से दूर हैं और जल्द ही उनका हर्निया का ऑपरेशन किया जाएगा.'' बता दें कि सपा नेता आजम खान को पिछले साल मई में भी नियमित चिकित्सा जांच के लिए सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Delhi | Azam Khan who was admitted today morning with a complicated Hernia in emergency is stable. He is presently off blood thinners because of recent heart stenting and will be operated on soon for Hernia: Dr B B Aggarwal, Vice Chairman, Laproscopic, Laser &amp; General Surgery,&hellip;</p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1647979074453897217?ref_src=twsrc%5Etfw">April 17, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p>

from india https://ift.tt/xlPkmBT
via