<p style="text-align: justify;"><strong>Atiq Ahmed Killed: </strong>अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में भारी सुरक्षा के बीच हत्या ने सनसनी फैला दी है. विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर सवाल उठा रही है. वरिष्ठ नेता और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यूपी में 12 सेकेंड में दो हत्याएं हुई है. पहला अतीक अहमद और उसके भाई की और दूसरा रूल ऑफ लॉ की.</p> <p style="text-align: justify;">अतीक अहमद और उसके भाई की उस वक्त हत्या की गई जब दोनों को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस प्रयागराज मेडिकल कॉलेज जांच के लिए पहुंची थी. रात के करीब 10 बजे अतीक से मीडियाकर्मी सवाल कर रहे थे. तभी तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने बताया कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे. हमले की घटना कैमरे में कैद हो चुकी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में धारा 144 लागू</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हाई लेवल बैठक की. सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/1FKM5wS" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लगा दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">अतीक अहमद की ऐसे समय में हत्या हुई है जब गुरुवार को ही यूपी पुलिस के साथ एनकाउंटर में उनका बेटा असद और साथी गुलाम मारा गया था. शनिवार को ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. मीडियाकर्मी ने हत्या से ठीक पहले अंतिम संस्कार में शामिल होने को लेकर भी अतीक अहमद से सवाल किया था, तब उन्होंने कहा कि नहीं ले गए तो नहीं गए.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अतीक अहमद ने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, हालांकि सुनवाई नहीं हो सकी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद की लाइव हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?" href="https://ift.tt/qNmGF2Q" target="_self">Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद की लाइव हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from india https://ift.tt/j9DcC2G
via
0 Comments