About Me

header ads

Panthers Party Foundation Day: 'राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, बल्कि सभी के भगवान', फारूक अब्दुल्ला बोले- वे असल में मूर्ख हैं जो...

<p style="text-align: justify;"><strong>Farooq Abdullah On Lord Ram:</strong> जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के एक बयान की चर्चा खूब हो रही है. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (23 मार्च) को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए राम के नाम का इस्तेमाल करती है, लेकिन राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पैंथर्स पार्टी की ओर से उधमपुर में आयोजित एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा, &ldquo;राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं. कृपया इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल दें. भगवान राम उनमें आस्था रखने वाले सभी लोगों के भगवान हैं, फिर चाहे वे मुसलमान हों या ईसाई, अमेरिकी हों या रूसी.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चुनाव के वक्त होगा राम मंदिर का उद्घाटन</strong></p> <p style="text-align: justify;">नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, &ldquo;जो यह कहते हुए आपके पास आते हैं कि सिर्फ हम ही राम के भक्त हैं, वे असल में मूर्ख हैं. वे राम के नाम का फायदा उठाना चाहते हैं. उन्हें राम से नहीं बल्कि सत्ता से प्यार है. मुझे लगता है कि जब जम्मू और कश्मीर में चुनावों की घोषणा होगी, तो भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार आम आदमी का ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन करेगी.&rdquo;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं सबके भगवान हैं। जैसे अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है.. ये लोग जो राम के पूजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से नहीं हुकूमत से मोहब्बत है: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला <a href="https://t.co/c3eAyaIDFs">pic.twitter.com/c3eAyaIDFs</a></p> &mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1638896661509332992?ref_src=twsrc%5Etfw">March 23, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आम लोगों के लिए सभी विपक्षी दल होंगे एकजुट</strong></p> <p style="text-align: justify;">गैर भारतीय जनता पार्टी दलों के बीच एकता के मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, &ldquo;हमारी एकता में कोई बाधा नहीं आएगी. चाहे वह कांग्रेस हो, नेशनल कांफ्रेंस या फिर पैंथर्स पार्टी. हम आम लोगों के लिए लड़ेंगे और मरेंगे लेकिन हम सब एकजुट रहेंगे.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों को किया आगाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">फारूक अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर भी सवाल उठाए और चुनाव के दौरान लोगों से इसके इस्तेमाल को लेकर काफी सतर्क रहने को कहा. उन्होंने केंद्र-शासित प्रदेश में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिशों के खिलाफ भी लोगों को आगाह किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जल्द बहाल हो सकती है PoK में शारदा पीठ यात्रा, गृहमंत्री अमित शाह ने कॉरिडोर ओपन करने का दिया आश्वासन" href="https://ift.tt/DLga7hM" target="_self">जल्द बहाल हो सकती है PoK में शारदा पीठ यात्रा, गृहमंत्री अमित शाह ने कॉरिडोर ओपन करने का दिया आश्वासन</a></strong></p>

from india https://ift.tt/XK1D9Fn
via

Post a Comment

0 Comments