<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala Murder Case Timeline:</strong> पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के एक आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही ABP News को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है, जिसमें उसने इस बेहद सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में कई कथित खुलासे किए हैं. इटरव्यू के दौरान उसने कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला से खफा था, हत्या की प्लानिंग के बारे में पता, लेकिन वह उसकी नहीं थी. बिश्नोई ने कहा कि मूसेवाला की हत्या का प्लान गोल्डी बरार का था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हां मैं इससे खफा था'</strong></p> <p style="text-align: justify;">बातचीत के दौरान गैंगस्टर बिश्नोई ने कहा, <strong>''</strong>बाहर गोल्डी भाई था, उन्होंने अपना काम किया है सारा, हां मैं इससे (सिद्धू मूसेवाला) खफा था, काफी मेरे जो अपने बड़े भाई मानता था विक्की मिद्दुखेड़ा को, उनके मर्डर में इसकी इन्वॉल्वमेंट थी और हमारे एंटी गैंग को ये सपोर्ट करता था. जेलों में भी उनसे बात करता था, यहां पंजाब की जेलों में उनको सपोर्ट करता था, जैसे नेता.. इसकी कांग्रेस में काफी अच्छी पकड़ थी और वहां उस टाइम मौजूदा सीएम था चन्नी.. जो कॉमेडियन सिद्धू है, उसके साथ इसके अच्छे रिलेशन थे.. तो पुलिस इसके इन्फ्लुएंस में थी, उस टाइम काफी बड़ा नाम था, काफी बड़ा चर्चित आदमी था ये पंजाब का. हमारे विरोधियों को हमारे खिलाफ मजबूत कर रहा था ये.. तो हम इसके खिलाफ थे. मेरा तो फोन चल नहीं रहा था पर जो मेरे साथ के भाई हैं, उन्होंने जो भी किया.. कानून देखेगा..''</p> <p style="text-align: justify;">मूसेवाला की हत्या की साजिश के सवाल पर उसने कहा, ''मेरे को पता था.. ये प्लानिंग मेरी नहीं थी, ये गोल्डी भाई की, सचिन इनकी प्लानिंग थी. मेरे गांव का है, मेरा भांजा ही लगता है कि सचिन और गोल्डी भाई, इन दोनों की थी प्लानिंग. मेरे को ये पता जरूर था पर मेरी प्लानिंग नहीं थी.'' बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा से नेटवर्क चलाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार पर आरोप है कि उन्होंने साजिश रचकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई. आइये जानते हैं सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की टाइमलाइन</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>पिछले 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब (Punjab) के मानसा के जवाहरके गांव में उन पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वह अपनी थार गाड़ी से मौसी के घर जा रहे थे.</li> <li>कथित तौर पर तीन गाड़ियों से आए हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलीबारी की थी. हमले में मूसेवाला के दो साथी भी घायल हुए थे, जिनमें से एक की जान चली गई थी.</li> <li>पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार को मास्टरमाइंड माना था. गोल्डी बरार ने कहा था कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और अपने गुर्गों से वारदात को अंजाम दिलवाया.</li> <li>28 वर्षीय मूसेवाला के पास निजी तौर पर बुलेट फ्रूफ गाड़ी, कमांडो और सुरक्षाकर्मी थे लेकिन वारदात वाले दिन उन्होंने इनका इस्तेमाल नहीं किया था.</li> <li>पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगवार को कारण बताया था और मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी. </li> <li>पुलिस ने बताया था कि मूसेवाला पर 8 लोगों ने गोलियां चलाई थीं, जिसके लिए एएन-94 राइफल का इस्तेमाल किया गया था.</li> <li>29 मई को ही रात करीब 10 बजे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी और इसके तीन घंटे बाद सोशल मीडिया के जरिये गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भी जिम्मेदारी ली थी.</li> <li>गोल्डी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया था कि उसने अपने एक दोस्त की मौत का बदला लिया, जिसकी हत्या में मूसेवाला का नाम आया था और अपनी पहुंच के चलते वह बच गया था.</li> <li>वारदात से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी लेकिन अफवाह उड़ी की सुरक्षा हटा दी गई. लोगों ने भगवंत मान सरकार और आम आदमी पार्टी को सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया था.</li> <li>पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि मूसेवाला की सिक्योरिटी कम की गई थी, हटाई नहीं गई थी. सीम <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/OiN0zW2" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने इसके बाद सिक्योरिटी कम करने को लेकर जांच का आदेश दिया था और मूसेवाला के परिवार न्याय दिलाने का भरोसा दिया था. </li> <li>मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मामले की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने की मांग की थी. </li> <li>31 मई को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से छह संदिग्धों को दबोचा, जिनमें से एक पर हमले के लिए हथियार मुहैया कराने का आरोप लगा.</li> <li>शाहरुख खान नाम के एक गैंगस्टर का नाम भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया. </li> <li>31 मई को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार से मूसेवाला की सिक्योरिटी कम करने पर जवाब मांगा. यह भी पूछा कि सिक्योरिटी वाली जानकारी लीक कैसे हुई. </li> <li>सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने दो चार्जशीट दाखिल कीं. पिछले साल मानसा कोर्ट में पहली चार्जशीट 26 अगस्त को और दूसरी 21 दिसंबर को दाखिल की गई थी. </li> <li>26 अगस्त को कोर्ट में दाखिल की गई पहली चार्जशीट में 30 से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया. इसमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार, जग्गू भगवानपुरिया और दीपक मुंडी समेत दर्जनभर शूटरों के नाम शामिल किए गए.1800 से ज्यादा पन्नों की इस चार्जशीट में 122 गवाहों का भी जिक्र था.</li> <li>21 दिसंबर को दाखिल की गई दूसरी चार्जशीट में सात आरोपियों (दीपक मुंडी , मनी रैया, कपिल पंडित, राजिंदर जोकर, मनदीप सिंह, जगतार सिंह, बिट्टू सिंह) को नामजद किया गया था. दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Politics: ‘विवादित महाकाव्य के लिए सरकारी खजाना खोल दिया’, रामचरितमानस के पाठ को लेकर स्वामी प्रसाद का बीजेपी पर हमला" href="https://ift.tt/DITYe9C" target="_blank" rel="noopener">UP Politics: ‘विवादित महाकाव्य के लिए सरकारी खजाना खोल दिया’, रामचरितमानस के पाठ को लेकर स्वामी प्रसाद का बीजेपी पर हमला</a></strong></p>
from india https://ift.tt/QsuZO8l
via
0 Comments