<p style="text-align: justify;"><strong>Mallikarjun Kharge Attack PM Narendra Modi: </strong>कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/SkBJPmn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> पर पलटवार किया है. खरगे ने पीएम मोदी की तरफ से उनको लेकर की गई ‘रिमोट कंट्रोल’ वाली टिप्पणी पर जवाब देते हुए सोमवार (20 मार्च) को पूछा बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का ‘रिमोट कंट्रोल’ किसके पास है.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘‘सच बोलने के लिए परेशान करने’’ का आरोप लगाते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह ऐसी चीजों से डरते नहीं हैं और हर चीज के लिए तैयार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"नड्डा का ‘रिमोट कंट्रोल’ कहां है"</strong></p> <p style="text-align: justify;">खरगे ने कहा, ‘‘मोदी बेलगावी आए और कहा- खरगे अध्यक्ष (कांग्रेस) बन गए हैं, लेकिन ‘रिमोट कंट्रोल’ किसी और के पास है. ठीक है, मेरा ‘रिमोट कंट्रोल’ किसी और के पास है, लेकिन नड्डा का ‘रिमोट कंट्रोल’ कहां है?’’ कर्नाटक कांग्रेस की प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित एक युवा सम्मेलन ‘युवा क्रांति समावेश’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘नड्डा किसके रिमोट के नियंत्रण में बोलते हैं? हमारे (कांग्रेस) लिए आपके (भाजपा) बारे में बोलने के लिए आपकी (भाजपा की) कई कमजोरियां हैं. आपमें साहस की कमी है...’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रैली में राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता हुए शामिल</strong></p> <p style="text-align: justify;">रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश प्रमुख डीके शिवकुमार, विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया सहित कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा, “राहुल गांधी ने अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर लोकसभा में सरकार से सवाल किया था.” खरगे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, मेरा (खरगे) भी (भाषण के हिस्से को) राज्यसभा में रिकॉर्ड से हटा दिया गया.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'खुद झूठ बोलते हैं, हमें सच नहीं बोलने देते'</strong></p> <p style="text-align: justify;">खरगे ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र है ... क्या यह कहना गलत है कि इस देश में लोकतंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा? यह कहना कि इस देश में अभी भी जातिवाद है? आप (भाजपा सरकार) हमें सच नहीं बोलने देते, जबकि आप झूठ बोलते रहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके (भाजपा सरकार के) ईडी, सीबीआई या सीवीसी हम पर हावी नहीं हो सकते, हम उनसे डरते नहीं हैं. राहुल गांधी न कभी डरे हैं और न कभी डरेंगे. वह सच बोलते हैं, और ऐसे व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है. उन्हें ऐसा करने दें, क्या वे उन्हें जेल में डाल देंगे? हम हर चीज के लिए तैयार हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Khalistan Row: खालिस्तान समर्थकों का सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर तोड़फोड़, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति" href="https://ift.tt/mkFpIxb" target="_self">Khalistan Row: खालिस्तान समर्थकों का सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर तोड़फोड़, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति</a></strong></p>
from india https://ift.tt/WAfM3Ic
via
0 Comments