<p style="text-align: justify;"><strong>ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll:</strong> कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) की घोषणा हो चुकी है. राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. कर्नाटक की राजनीति में पुराना मैसूर क्षेत्र अलग अहमियत रखता है. इस इलाके से कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 55 सीटें इस इलाके से आती हैं. केरल से सटा ये इलाका जितना ही खूबसूरत है, यहां की राजनीति उतनी ही उलझी हुई है. कर्नाटक चुनाव को लेकर कराए गए एबीपी सी वोटर के सर्वे में इस इलाके को लेकर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज ने कर्नाटक चुनाव को लेकर सबसे बड़े ओपिनियन पोल के नतीजे जारी किए हैं. सी वोटर के साथ किए गए इस सर्वे में 24,759 लोगों से बात की गई है. कर्नाटक की सभी विधानसभा सीटों पर किए गए इस सर्वे में जनता से चुनावी मूड समझने की कोशिश की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसे कितना प्रतिशत वोट ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार, कर्नाटक के ओल्ड मैसूर इलाके में बीजेपी को 20 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वोक्कालिगा समुदाय के बाहुल्य वाले इलाके में कांग्रेस और जेडीएस में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है और दोनों को 36 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान सर्वे में लगाया गया है. अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसे कितनी सीट ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुराने मैसूर क्षेत्र में कांग्रेस के खाते में 24-28 सीट जा सकती हैं जबकि इस इलाके में प्रभाव रखने वाली जेडीएस को 26-27 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को इस बार भी यहां कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है और उसे 1 से 5 सीट मिलती दिखाई गई है. अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. सर्वे के नतीजे को देखें तो जेडीएस यहां हल्की बढ़त बनाए हुए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेडीएस की चुनाव बाद होगी अहम भूमिका</strong></p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज ने कर्नाटक चुनाव को लेकर चार सर्वे के नतीजे दिखाए हैं. इन चारों सर्वे का महासर्वे बताता है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनने वाली है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, 100-108 सीट के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. बीजेपी को 81-89 सीट मिलने वाली है जबकि जेडीएस को 27-35 सीट का अनुमान लगाया गया है. अगर सर्वे के नतीजे असल चुनाव के नतीजों में बदलते हैं तो 224 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जेडीएस की भूमिका अहम हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग ने राज्य में 10 मई को चुनाव कराने का एलान कर दिया है. सभी 224 सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे. 13 मई को परिणाम जारी होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/abp-c-voter-karnataka-assembly-election-2023-survey-big-set-back-for-bjp-lose-deats-congress-jds-2370728">दक्षिण में BJP का इकलौता किला भी हो जाएगा ध्वस्त! इस सर्वे के नतीजे बढ़ा रहे टेंशन, सीटें देख उड़ जाएंगे होश</a></strong></p>
from india https://ift.tt/mMP0KVS
via
0 Comments