<p style="text-align: justify;"><strong>ED Summons To TMC Leader:</strong> प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. आम आदमी पार्टी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी यादव के बाद ईडी अब तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं पर अपना शिकंजा कस रहा है. एजेंसी ने मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जाकिर हुसैन, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या और दो अन्य को कथित मवेशी तस्करी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में अगले हफ्ते नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में तलब किया है.</p> <p style="text-align: justify;">जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने गुरुवार (16 मार्च) को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री और एक व्यवसायी हुसैन को सभी 'आवश्यक दस्तावेज' साथ लाने को कहा गया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘मवेशी तस्करी मामले में हमने जाकिर हुसैन को तलब किया है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हुसैन ने समन मिलने से किया इनकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि जांच एजेंसी ने उनके पेश होने की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन हुसैन ने मीडिया से कहा कि उन्हें अभी तक समन नहीं मिला है. ईडी अधिकारी ने बताया कि सुकन्या मंडल, उनके ड्राइवर तूफान मिड्डा और बीरभूम जिले के लाबपुर कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी विजय रजक को 20 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सुकन्या को पहले बुधवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुईं. उन्होंने ईडी के कार्यालय को एक मेल भेजकर पेश होने में थोड़ी मोहलत मांगी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल अनुब्रत मंडल हुआ था अरेस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, ईडी ने पिछले साल नवंबर में इस मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में अगस्त 2022 में उन्हें हिरासत में लिया था. उनके वकील ने एक याचिका में दावा किया था कि मंडल को जिस आदेश के आधार पर दिल्ली ले जाना है, वह आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत नहीं दे सकती.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Budget Session: दिल्ली में शुक्रवार से शुरू होगा बजट सत्र, एलजी के अभिभाषण पर सब की निगाह, ये है कारण" href="https://ift.tt/MiY9nZm" target="_self">Delhi Budget Session: दिल्ली में शुक्रवार से शुरू होगा बजट सत्र, एलजी के अभिभाषण पर सब की निगाह, ये है कारण</a></strong></p>
from india https://ift.tt/thbHXz6
via
0 Comments