<p style="text-align: justify;"><strong>Lt Gen Daljit Singh Takes Charge:</strong> लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने बुधवार (15 मार्च) को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक (DGAFMS) के रूप में कार्यभार संभाला, जो भारत के सबसे वरिष्ठ सैन्य चिकित्सक हैं. सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. शीर्ष पद पर पदोन्नत होने से पहले, सिंह महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) के रूप में कार्यरत थे.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा अधिकारी के मुताबिक, ले. जनरल दलजीत सिंह पुणे स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं. वह देश के एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और नियोनेटोलॉजिस्ट भी हैं. उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से बाल रोग में मास्टर डिग्री और चंडीगढ़ स्थित PGIMER से नियोनेटोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. उन्हें दिसंबर 1983 में AFMS में नियुक्त किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ले. जनरल दलजीत सिंह का अनुभव<br /></strong></p> <p style="text-align: justify;">उनकी पिछली नियुक्तियों में से कानपुर स्थित वायु सेना अस्पताल, प्रयागराज में स्थित मुख्यालय मध्य वायु कमान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दिल्ली स्थित एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय में एकीकृत रक्षा स्टाफ (चिकित्सा) के चीफ असिस्टेंट और नई दिल्ली में स्थित वायु सेना मुख्यालय वायु सेना के सहायक प्रमुख (चिकित्सा) के रूप में काम कर चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राष्ट्रपति के मानद सर्जन रह चुके हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">वह भारत की राष्ट्रपति के मानद सर्जन के रूप में काम कर चुके हैं. उन्हें नवंबर 2021 में राष्ट्रपति का मानद सर्जन नियुक्त किया गया था. अपनी 38 वर्षों की सेवा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने इलाहाबाद में मध्य वायु कमान के मुख्यालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित कई अहम पद संभाले हैं. सशस्त्र बलों में उत्कृष्ट एवं मेधावी सेवा के लिए उन्हें साल 2020 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Adani Issue: संसद की स्थायी समिति की बैठक में उठा अडानी का मामला, कांग्रेस ने की SEBI चीफ को बुलाने की मांग, बीजेपी ने किया विरोध" href="https://ift.tt/rH83eIn" target="_blank" rel="noopener">Adani Issue: संसद की स्थायी समिति की बैठक में उठा अडानी का मामला, कांग्रेस ने की SEBI चीफ को बुलाने की मांग, बीजेपी ने किया विरोध</a></strong></p>
from india https://ift.tt/FsaUovB
via
0 Comments