<p style="text-align: justify;"><strong>Manish Sisodia Arrest: </strong>दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर शनिवार (4 मार्च) को सुनवाई होगी. सिसोदिया ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी. शनिवार को सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड पूरी होने वाली है, जिसके बाद सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर सकती है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुप्रीम कोर्ट ने लौटा दी थी याचिका</strong><br />दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने बीते रविवार (26 फरवरी) को मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार करते हुए इसके लिए उन्हें निचली कोर्ट में अपील करने को कहा था.</p> <p style="text-align: justify;">याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि "हम इस तरह के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते. आपके पास पूरे वैकल्पिक उपाय उपलब्ध हैं, लेकिन आप जमानत के लिए सीधे इस अदालत में आए हैं. हम इसे यहां कैसे मानेंगे? आप अपनी बात हाई कोर्ट के समक्ष रख सकते हैं." सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में हुए हर मामले पर यहां का रुख कर लेना उचित नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिसोदिया ने दिया इस्तीफा<br /></strong>मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही सभी विभागों से इस्तीफा सौंप दिया था. सिसोदिया के पास शराब, शिक्षा समेत 18 विभागों का जिम्मा था. आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को मंत्रालय का बंटवारा किया गया था.<strong><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/mamta-banerjee-mallikarjun-kharge-mk-stalin-nitish-kumar-what-are-these-leaders-saying-these-days-on-opposition-unity-in-2024-2349242">ममता बनर्जी, खरगे, स्टालिन, नीतीश कुमार...2024 में विपक्षी एकजुटता पर इन दिनों क्या कह रहे हैं ये नेता?</a></strong></p>
from india https://ift.tt/21yqvYx
via
0 Comments