<p style="text-align: justify;"><strong>Arvind Kejriwal Speech In Delhi Budget Session:</strong> दिल्ली के बजट को लेकर केंद्र के साथ मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/FR9emnh" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) पर तंज कसा. मंगलवार (21 मार्च) को सीएम केजरीवाल ने कहा, ''अगर कोई एक बड़ा भाई रोज आकर छोटे भाई को दो थप्पड़ मारेगा, रोज आकर उसको डांटेगा तो छोटा भाई भी बेचारा कब तक बर्दाश्त करेगा.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''छोटे भाई का दिल जीतना है तो छोटे भाई को प्यार करो.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश होना था. मंगलवार को ही केंद्र से बजट को लेकर मंजूरी मिली. अब बुधवार (22 मार्च) को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. उससे पहले सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते केंद्र सरकार पर निशाना साधा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस देश के संविधान के ऊपर हमला किया गया है- CM केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''मैं समझता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे, उन्होंने शायद सपने में भी नहीं सोचा था कि एक ऐसी सिचुएशन भी देश के अंदर आ सकती है कि केंद्र सरकार किसी राज्य सरकार के बजट को रोक भी सकती है.'' उन्होंने कहा, ''इस देश के संविधान के ऊपर हमला किया गया है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अगर कोई एक बड़ा भाई रोज आकर...'</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ''आज इस पूरे सदन की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूं- हम आपके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. हम आपसे लड़ना नहीं चाहते. हमें लड़ाई करनी नहीं आती, हमें राजनीति करनी नहीं आती, हम आपसे मिलकर काम करना चाहते हैं. आपसे सहयोग चाहते हैं. हम बहुत छोटे हैं. जैसे परिवार में होता है. दिल्ली के लोग आपके सामने छोटे भाई की तरह हैं. अगर कोई एक बड़ा भाई रोज आकर छोटे भाई को दो थप्पड़ मारेगा, रोज आकर उसको डांटेगा तो छोटा भाई भी बेचारा कब तक बर्दाश्त करेगा.''&nbsp;</p> <p>उन्होंने आगे कहा, ''अगर आपको छोटो भाई का दिल जीतना है तो छोटे भाई का दिल जीतना पड़ेगा. छोटे भाई का दिल जीतना है तो छोटे भाई को प्यार करो, छोटे भाई के साथ चलो तभी छोटा भाई आपका साथ देगा.''&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Farmers Protest: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 3 किसान संगठन ठोकेंगे ताल, जानें किन मांगों को लेकर होगी मजदूर-किसान संघर्ष रैली" href="https://ift.tt/u7nsINm" target="_blank" rel="noopener">Farmers Protest: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 3 किसान संगठन ठोकेंगे ताल, जानें किन मांगों को लेकर होगी मजदूर-किसान संघर्ष रैली</a></strong></p>

from india https://ift.tt/szxcVb5
via