<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Bharat Nepal Ashtha Yatra Tour Package:</strong> भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने केंद्र की पहल 'देखो अपना देश' के तहत 31 मार्च से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिये 'भारत नेपाल आस्था यात्रा' (Bharat Nepal Ashtha Yatra) टूर पैकेज चलाने का प्रस्ताव दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार की 'देखो अपना देश'(Dekho Apna Desh) पहल घरेलू पर्यटन वाले सर्किट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर पैकेज 10 दिनों के लिए होगा. यात्रा राम नवमी के अगले दिन शुरू होगी. राम नवमी इस साल 30 मार्च को है. यात्रा में किन स्थानों को घुमाया जाएगा और टूर पैकेज के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे, आइये जानते है सबकुछ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्थानों से गुजरेगी भारत नेपाल आस्था यात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत नेपाल आस्था यात्रा में यात्री जिन स्थानों को घूम सकेंगे, उनमें अयोध्या का रामजन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, सरयू घाट और नंदीग्राम शामिल हैं. वाराणसी से होकर भी यात्रा गुजरेगी, यहां यात्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, गंगा आरती और वाराणसी के घाट देख सकेंगे. प्रयागराज में त्रिवेणी संगम और हनुमान मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. वहीं, नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्कवायर और स्वयंभूनाथ स्तूप को यात्री देख सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना लगेगा किराया?</strong></p> <p style="text-align: justify;">टूर पैकेज दो कैटेगरी का होगा. इसमें कंफर्ट और सुपीरियर कैटेगरी को शामिल किया गया है. कंफर्ट कैटेगरी में अगर एक व्यक्ति पूरा पैकेज लेगा तो उसे 39,850 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं डबल शेयर के लिए टिकट का किराया 34,650 रुपये रखा गया है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए टिकट की कीमत 31,185 रुपये होगी.</p> <p style="text-align: justify;">कंफर्ट कैटेगरी में वाले पैकेज के लिए सिंगल शेयर का किराया 47,820 रुपये रखा गया है, डबल शेयर के लिए 41,580 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए टिकट की कीमत 37,425 रुपये होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसी होगी ठहरने और खाने की व्यवस्था</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूरा टूर 9 रात और 10 दिन का है. ट्रेन में केवल 3AC क्लास वाले डिब्बे होंगे. कुल सीटों की संख्या 600 होगी, जिनमें से 300 स्टैंडर्ड हैं और अन्य 300 सुपीरियर कैटेगरी की होंगी.&nbsp;स्टैंडर्ड पैकेज वाले यात्रियों रात में नॉन-एसी कमरों में ठहराया जाएगा, वहीं सुपीरियर पैकेज वाले यात्रियों के लिए एसी कमरों की व्यवस्था होगी. पैकेज में गैर-एसी बसों के जरिये दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराना शामिल है. यात्रा के दौरान यात्रियों को केवल शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र रखना जरूरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, मंदिरों और स्मारकों के दर्शन के दौरान कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र रखना जरूरी है. वहीं, यात्रा के दौरान भी सभी यात्रियों के पास टीकाकरण प्रमाणपत्र की हार्ड कॉपी या अपने फोन में यह होना चाहिए. बता दें कि आईआरसीटीसी 7 अप्रैल से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिये रामायण यात्रा भी लॉन्च करेगा. इसमें वैकल्पिक तौर पर श्रीलंका के स्थान भी शामिल किए जाएंगे. यात्रा पूरे रामायण सर्किट से गुजरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Indian Navy: बढ़ेगी नेवी की ताकत, जंगी जहाजों के लिए 200 से ज्यादा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का ऑर्डर देगी नौसेना" href="https://ift.tt/A2zJFe6" target="_blank" rel="noopener">Indian Navy: बढ़ेगी नेवी की ताकत, जंगी जहाजों के लिए 200 से ज्यादा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का ऑर्डर देगी नौसेना</a></strong></p>

from india https://ift.tt/saZA0Ep
via