<p style="text-align: justify;"><strong>Himanta Biswa Sarma On Child Marriage:</strong> असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार (15 मार्च) को विधानसभा में बाल विवाह (Child Marriage) के खिलाफ सरकार के एक्शन प्लान (Action Plan) के बारे में बताया, साथ ही कहा कि अपराधियों को हर छह महीने में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि असम में बाल विवाह को रोकना होगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम सरमा ने यहां तक कहा, ''दो विकल्प हैं- या तो मुझे यहां से हटा दो या बाल विवाह बंद करो, तीसरा कोई विकल्प नहीं है.''</p> <p style="text-align: justify;">सीएम सरमा ने कहा, ''हमारा रुख स्पष्ट है कि असम में बाल विवाह को रुकना चाहिए. बाल विवाह के खिलाफ हम नया कानून लाने के बारे में चर्चा कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''2026 तक हम बाल विवाह के खिलाफ नया कानून लाने पर विचार कर रहे हैं, जहां जेल की अवधि दो साल से बढ़ाकर 10 साल करने को लेकर हम चर्चा कर रहे हैं. बाल विवाह जरूर बंद होना चाहिए.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'11 वर्ष की नाबालिग बच्ची मां बन गई...'</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ''हम अपराधियों के लिए रो रहे हैं लेकिन पीड़ित नाबालिग बच्चियों के लिए नहीं. राज्य में एक 11 वर्ष की नाबालिग बच्ची मां बन गई है, यह स्वीकार्य नहीं है. मैंने असम में देखा है कि कुछ विधायक आरोपियों के पक्ष में बात कर रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अपराधियों के खिलाफ लोकतंत्र का रोलर चलता रहेगा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम सरमा असम विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बच्चियों से शादी करने वाले अपराधियों के खिलाफ लोकतंत्र का रोलर चलता रहेगा. सीएम ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ कानून का राज कायम रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ''जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम कांग्रेस के शासन काल में पारित किया गया था और हमारी सरकार अब शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रयास कर रही है. बाल विवाह के खिलाफ बात करने की जिम्मेदारी इस सदन की है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="सरकार और विपक्ष में गतिरोध बरकरार, राहुल गांधी को बुला सकती है विशेषाधिकार समिति, राष्ट्रपति से मिलेंगी विपक्षी पार्टियां" href="https://ift.tt/ady9k52" target="_blank" rel="noopener">सरकार और विपक्ष में गतिरोध बरकरार, राहुल गांधी को बुला सकती है विशेषाधिकार समिति, राष्ट्रपति से मिलेंगी विपक्षी पार्टियां</a></strong></p>
from india https://ift.tt/5LC2PcD
via
0 Comments