<p style="text-align: justify;"><strong>Amritpal Singh Arrest Operation: </strong>खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए रविवार (19 मार्च) को लगातार दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा था. इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए निलंबित कर दी हैं. पंजाब पुलिस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने और फर्जी खबर न फैलाने की अपील भी की है. जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. </strong>अमृतपाल सिंह शाहकोट के पास गुरुद्वारे में मौजूद था. अमृतपाल को हिरासत में लेने के बाद अज्ञात जगह ले जाया गया है. जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं. कुछ फोन बरामद किए गए हैं, जिन्हें तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है. मामले में जांच की जा रही है. इनके पाकिस्तान-आईएसआई से लिंक भी सामने आए हैं. पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> पुलिस ने अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार किया है. कलसी के फोन और उससे जुड़े लोगों के फोन में पाकिस्तान के नंबर मिले हैं. इनमें से कुछ नंबर आईएसआई के हो सकते हैं. इन नंबरों से अमृतपाल के संगठन के पास करीब 30 करोड़ रुपये की फंडिंग आई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. जब उसका पीछा कर रहे थे कुछ मोटरसाइकिलों को उसकी कार ने टक्कर मारी थी. इन मोटरसाइकिलों से पुलिस को डायवर्ट करने की कोशिश की गई. पुलिस ने करीब 25 किमी तक अमृतपाल का पीछा किया था. इस पुलिस चेज की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> पंजाब पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने और शांति बनाए रखने का आग्रह किया है. पुलिस ने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस कानून के दायरे में काम कर रही है. अफवाहों और झूठी खबरों पर विश्वास न करें. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें और घबराएं नहीं. हम विभिन्न देशों, राज्यों और शहरों से आने वाली सभी फर्जी खबरों और अभद्र भाषा पर नजर रख रहे हैं.&nbsp;झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी&nbsp;इसलिए फेक न्यूज न फैलाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> अमृतपाल सिंह के मामले के मद्देनजर पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला. जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. आईएसआई कनेक्शन को लेकर जांच जारी है. हमें इनकी एक गाड़ी मिली है, उसमें से एक जानलेवा हथियार, कई जिंदा कारतूस और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद हुआ है. मोहाली में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. डीएसपी बुट्टा एस गिल ने बताया कि बीती रात बठिंडा में नारे लगाने वाले 16 व्यक्तियों (खालिस्तान समर्थक) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/lkd78XG" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5.</strong> अमृतपाल सिंह और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ लावारिस अवस्था में मिले एक वाहन से हथियार मिलने और जालंधर में पुलिस अवरोधक तोड़ने के मामले में दो और प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि एक प्राथमिकी रविवार को एक वाहन से हथियार और दर्जनों कारतूस बरामद किए जाने के मामले में दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि वह वाहन शनिवार को अमृतपाल के काफिले में शामिल था. अमृतसर में अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6.</strong> दूसरी प्राथमिकी शनिवार को अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों की ओर से जालंधर में पुलिस अवरोधक तोड़ने के बाद दर्ज की गई. इससे पहले पुलिस ने 24 फरवरी को अजनाला मामले में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. 23 फरवरी को तलवार और बंदूक से लैस अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अजनाला थाने में हमला किया था. वे सभी अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई की मांग कर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7.</strong> अमृतसर ग्रामीण के एसपी जुगराज सिंह ने कहा कि अजनाला मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद इन्हें 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.&nbsp;पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक आरोपी हरविंदर सिंह के पास लाइसेंस था, लेकिन उसके पास 312 बोर की 139 गोलियां थीं, जो निर्धारित सीमा से अधिक है. अमृतपाल के कहने पर एक गुरपेश ने उसे ये गोलियां दी. ये सभी बरामद कर लिए गए है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4ByVn8D" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>8. </strong>अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन से जुड़े चार सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के संगठन के चार गिरफ्तार सदस्यों को एक विशेष विमान से डिब्रूगढ़ ले जा गया. इसपर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में भी एक समय गिरफ्तारी हुई थी, सुरक्षा के मद्देनजर बिहार के भागलपुर जेल तक लोगों को भेजा था. शायद पंजाब पुलिस के मन में है कि थोड़े दिन असम में रहे. ये तो पुलिस से पुलिस के सहयोग की बात है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>9.&nbsp;</strong>पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन की अवधि सोमवार दोपहर तक बढ़ा दी है. राज्य के प्राधिकारियों ने शनिवार को इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं रविवार दोपहर तक के लिए निलंबित कर दी थीं. आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया जा रहा है ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.</strong> इसी बीच हरियाणा ने पड़ोसी राज्य से लगी सीमा पर वाहनों की जांच तेज कर दी है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पंजाब से लगी शंभू सीमा पर अंबाला पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं और वहां बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कुरुक्षेत्र, कैथल और सिरसा समेत पंजाब के साथ लगी सीमा वाले कुछ अन्य जिलों में भी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है और वाहनों की जांच तेज कर दी है. पंजाब से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सलमान खान को मिला धमकी भरा मेल, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ दर्ज की FIR" href="https://ift.tt/tcWKqeJ" target="_self">सलमान खान को मिला धमकी भरा मेल, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ दर्ज की FIR</a></strong></p>

from india https://ift.tt/tfdIOnA
via