<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi on Bhupesh Baghel Faag Song in Holi:</strong> छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली (Delhi) में कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/pv5TBPb" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Modi) से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भूपेश बघेल के फाग (Faag) गीत का जिक्र किया जो उन्होंने होली के अवसर एबीपी न्यूज (ABP News) के 'जनता जिंदाबाद' कार्यक्रम में गाया था. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने दी. </p> <p style="text-align: justify;">मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम हाउस भिलाई में आयोजित होली (Holi 2023) महोत्सव का जिक्र किया. उन्होंने बताया, ''पीएम मोदी ने कहा कि हमने होली पर फाग गाते हुए आपको देखा. आप साथियों के साथ होली का त्यौहार मना रहे थे.''</p> <p style="text-align: justify;">सीएम बघेल ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान होली की बधाई भी दी.'' बता दें कि सीएम बघेल ने होली पर अपने भिलाई निवास में ABP NEWS के साथ होली खेली थी और ढोल-नगाड़ों के साथ खूब फाग गीत गाए थे. इस आयोजन का वीडियो खूब देखा गया. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BREAKING</a> | पीएम मोदी ने सीएम बघेल से मुलाकात में abp न्यूज़ के कार्यक्रम जनता जिंदाबाद का जिक्र किया <br /><br />मास्टरस्ट्रोक <a href="https://twitter.com/RubikaLiyaquat?ref_src=twsrc%5Etfw">@RubikaLiyaquat</a> के साथ | <a href="https://twitter.com/gyanendrat1?ref_src=twsrc%5Etfw">@gyanendrat1</a> | <a href="https://ift.tt/78paehq> <a href="https://twitter.com/hashtag/PMModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PMModi</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BhupeshBaghel?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BhupeshBaghel</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MasterStrokeOnABP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MasterStrokeOnABP</a> <a href="https://t.co/IE39ZbxQTt">pic.twitter.com/IE39ZbxQTt</a></p> — ABP News (@ABPNews) <a href="https://twitter.com/ABPNews/status/1634250730155675649?ref_src=twsrc%5Etfw">March 10, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द जनगणना कराने और जीएसटी क्षतिपूर्ति समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने जल्द जनगणना कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति और कोयला रॉयलटी समेत राज्य की कुछ अन्य मांगों को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2011 के बाद से जनगणना नहीं हुई, जिसके कारण लाभार्थियों के चयन में दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि कई पात्र लोग ऐसे हैं जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस बारे में पहले वह प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;">राज्य सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सीएम बघेल ने पीएम के सामने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एक उत्पादक राज्य है और इसे वाणिज्यिक कर राजस्व का सामना करना पड़ रहा है. जून 2022 से अब तक जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1,375 करोड़ की राशि केंद्र के पास अटकी है, जिसे जल्द जारी किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जी-20 के मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय व्यवस्था करेंगे सीएम बघेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम बघेल ने पीएम मोदी से यह भी आग्रह किया कि कोयला खदानों से अतिरिक्त उपकर के रूप में मिली रॉयल्टी की 4,170 करोड़ रुपये की राशि का भी जल्द भुगतान किया जाए. सीएम ने बघेल ने नवा रायपुर से दुर्ग के लिए शुरू की जाने वाली लाइट मेट्रो सर्विस के लिए भी पीएम मोदी से मदद मांगी है. इसी के साथ सीएम बघेल ने बताया कि जी-20 के मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय व्यवस्था के लिए भी उन्होंने पीएम मोदी को आश्वस्त किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="PM Modi Meet Anthony Albanese: पीएम मोदी बोले- मंदिरों पर हमलों से भारत दुखी और चिंतित है, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दिया ये जवाब" href="https://ift.tt/mdrAy5K" target="_blank" rel="noopener">PM Modi Meet Anthony Albanese: पीएम मोदी बोले- मंदिरों पर हमलों से भारत दुखी और चिंतित है, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दिया ये जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p>
from india https://ift.tt/6NhTrRK
via
0 Comments