About Me

header ads

6 March History: भारत के आठवें PM चंद्रशेखर ने आज के दिन ही दिया था इस्तीफा, जानें इतिहास में और कौन सी घटनाएं दर्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>History of The Day March 6:</strong> छह मार्च का दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम के साथ जुड़ा है. उन्होंने 6 मार्च 1991 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. चंद्रशेखर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन के दौरान ही समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए थे. वह 1977 से 1988 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसान परिवार में जन्मे थे पूर्व पीएम</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में एक किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर ने दस नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक की अल्प अवधि के लिए प्रधानमंत्री पद संभाला. उन्होंने इस्तीफा तो दरअसल 6 मार्च 1991 को ही दे दिया था, लेकिन उन्हें अगली व्यवस्था होने तक इस पद पर बने रहने का दायित्व सौंपा गया था.</p> <p style="text-align: justify;">देश-दुनिया के इतिहास में छह मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>1508 : हुमायूं का काबुल में जन्म.</li> <li>1775 : रघुनाथ राव और अंग्रेजों के बीच सूरत की संधि पर हस्ताक्षर.</li> <li>1902 : स्पेन में मशहूर फुटबॉल क्लब 'मैड्रिड क्लब' की स्थापना हुई.</li> <li>1915 : शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर पहली बार मिले.</li> <li>1957 : घाना प्रधानमंत्री क्वामे न्क्रूमाह के नेतृत्व में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना.</li> <li>1991 : प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने इस्तीफा दिया.</li> <li>2004: उत्तर कोरिया ने यूरेनियम आधारित कार्यक्रम संचालित किये जाने से इनकार किया.</li> <li>2009 : भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद लड़ाकू विमान मिग-23 ने अंतिम उड़ान भरी.</li> <li>2020 : <a title="कोरोना वायरस" href="https://ift.tt/fjs3drH" data-type="interlinkingkeywords">कोरोना वायरस</a> ने पैर पसारना शुरू किया, 30 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Naval Commanders Conference: पहली बार स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर नौसेना कमांडरों का सम्मेलन, चीन के खिलाफ रणनीति से क्या है इसका संबंध?" href="https://ift.tt/wtNmBlL" target="_blank" rel="noopener">Naval Commanders Conference: पहली बार स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर नौसेना कमांडरों का सम्मेलन, चीन के खिलाफ रणनीति से क्या है इसका संबंध?</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Qrju0aT
via

Post a Comment

0 Comments