<p style="text-align: justify;"><strong>Mamata Banerjee On BJP:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार (13 फरवरी) को अपने भाई और भाभी को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने उनके भाई और भाभी को 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए डराने की कोशिश की थी, लेकिन वह विफल रही और अब उनके परिवार को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भाई और भाभी को धमकी दी गई और बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा गया, लेकिन वे दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुके. ममता बनर्जी की टिप्पणी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोलकाता की एक कंपनी के परिसरों से 1.4 करोड़ रुपये नकद जब्त करने के बाद आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईडी की इस कार्रवाई को लेकर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">एजेंसी का दावा है कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो कथित रूप से कोयले की तस्करी से आई एक मंत्री की अवैध नकदी को संभाल रहा था. ईडी ने कहा कि ये कार्रवाई एक स्पेशल खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी कि एक अत्यधिक प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति अपने करीबी विश्वासपात्र मनजीत सिंह ग्रेवाल उर्फ जित्ती भाई के माध्यम से कोयले की तस्करी से होने वाले अपराध की आय को सफेद करने का प्रयास कर रहा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>"बीजेपी को लगता है वो कुछ भी कर सकती है"</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस कार्रवाई के बाद से शुभेंदु अधिकारी सीएम बनर्जी के परिवार के सदस्यों के साथ मनजीत की तस्वीरें ट्वीट कर रहे हैं. टीएमसी प्रमुख ने सोमवार को शुभेंदु अधिकारी की मंजीत के साथ तस्वीरें दिखाईं और उनसे अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है वह कुछ भी कर सकती है क्योंकि उसके पास ईडी और सीबीआई हैं, लेकिन वह नहीं जानती कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर किसी को भी आतंकित नहीं किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुभेंदु अधिकारी पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">किसी का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि कैसे शुभेंदु अधिकारी ने 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए-2 में टीएमसी मंत्रियों की सूची में शामिल नहीं किए जाने के विरोध के रूप में अपने पिता शिशिर अधिकारी सहित केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ आरोप लगाने वाला व्यक्ति 2009 में नए मंत्रालय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ क्योंकि उसके पिता को शामिल किया गया था, और उसे जगह नहीं मिली. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधिकारी ने किया पलटवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि यह टीएमसी (TMC) खेमे में घबराहट को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें. सच्चाई जल्द ही बाहर होगी. ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) सच्चाई का पता लगाएगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Politics: 'शरद पवार की सहमति से अजीत पवार ने मेरे साथ बनाई थी सरकार', देवेंद्र फडणवीस के इस दावे पर अब NCP प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया" href="https://ift.tt/bA7IKyx" target="_self">Maharashtra Politics: 'शरद पवार की सहमति से अजीत पवार ने मेरे साथ बनाई थी सरकार', देवेंद्र फडणवीस के इस दावे पर अब NCP प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया</a></strong></p>
from india https://ift.tt/jTCfOLN
via
0 Comments