About Me

header ads

UP Budget Session: BJP विधायक राजेश्वर सिंह बोले, ऐतिहासिक है बजट, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajeshwar Singh On UP Budget 2023: </strong>उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार (28 फरवरी) को सदन की चर्चा में सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने बजट को लेकर योगी सरकार की तारीफ की. बजट की बारीकियों का जिक्र करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से बजट के आंकलन के 5 सिद्धांतों पर योगी सरकार के बजट को 10 में से 10 नंबर दिए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर का आकार इस बार बजट में 1 लाख 87 हजार करोड़ रुपये का है. ये बजट ऐतिहासिक है. बसपा सरकार में तो कुल बजट ही 1 लाख करोड़ का होता था. आज योगी सरकार रेवेन्यू बजट सरप्लस बजट है यानी सरकार की कमाई बढ़ी है. चर्चा में विपक्ष ने डेलियट कंपनी का नाम उठाया. विश्व की 4 सबसे बड़ी कंसल्टेंसी कंपनी में डेलियट कंपनी है. इन कंपनी का टर्नओवर खाली कंसल्टेंसी से 7 लाख 20 हजार करोड़ रुपये है, 150 देशों में इनके 600 से ऊपर ऑफिस हैं और सवा 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"सीएम योगी आज के युग के हरक्यूलिस"</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी विधायक ने कहा कि ऐसी विश्वस्तरीय कंपनी अगर उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन रुपये की इकोनॉमी बनने में साथ देती है तो हमें उसका स्वागत करना चाहिए. सुबह हरक्यूलिस की चर्चा हुई थी. हरक्यूलिस 2500 वर्ष पुरानी ग्रीक सभ्यता के देवता हैं जो आकाश के पुत्र माने जाते हैं. उन्होंने 12 भयंकर राक्षस और दानवों का संहार किया था. आज के युग के हरक्यूलिस <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/eLvDPl1" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> हैं. जिन्होंने असंभव माने जाने वाले कार्य, भ्रष्टाचार, माफिया और आतंकवाद जैसे दानवों का संहार किया है. ये बजट लैप्स की बात कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अखिलेश सरकार का है. जिसमें पुलिस विभाग के 3300 करोड़ के बजट में से 906 करोड़ रुपये लैप्स हो गए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"कई देशों ने योगी सरकार पर भरोसा जताया"</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजेश्वर सिंह ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य कैसे पूरा होगा. भारत की डबल इंजन की सरकार भारत को कैसे बदल रही है इसका छोटा सा उदाहरण है. 1947 से आज तक 1 ट्रिलियन एफडीआई विदेशी निवेश आया और उसका आधा यानी 50 प्रतिशत विदेशी निवेश पिछले 8 वर्षों में आया. भारत को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने में 67 वर्ष लगे. अगले 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने में 8 वर्ष लगे और तीसरा ट्रिलियन इकोनॉमी बनने में मात्र 5 वर्ष लगे. इतना भरोसा विश्व के निवेशकों को भारत पर है कि कोरोना काल में भी 8 लाख करोड़ से अधिक का विदेशी निवेश FDI से आया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि योगी सरकार पर भरोसा जताते हुए कई देशों ने 33 हजार करोड़ से अधिक के 19000 एमओयू साइन किए. सदन में छापों की चर्चा हो रही है. छापे भ्रष्टाचारी और माफिया पर पड़ रहे हैं. पिछली सरकार के खनन माफिया जेल में हैं, उनके खनन मंत्री जेल में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"हम युवाओं को कम न आंके"</strong></p> <p style="text-align: justify;">युवाओं का जिक्र करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज का युवा हमसे आशा रखता है कि हम विधानसभा में अच्छी पॉलिसी लायेंगे. वो विदेश में पढ़ना चाहता है, बड़ा काम करना चाहता है. आज 100 करोड़ युवा हैं जो हमें अगले 20 वर्षों में आगे ले जाएंगे. हम युवा को कम न आंके, वो जाति मजहब से ऊपर उठ चुके हैं. पिछले 5 वर्षों मैं हमने फ्रांस को, इंग्लैंड को, इटली को, रूस को इकोमोनिक ग्रोथ में पीछे छोड़ा है. हम वर्ल्ड क्लास सेंटर्स ला रहे हैं. विश्व स्तरीय एमसीडीसी सरोजनी नगर में बन रहा है. हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं. ये विश्व की सबसे तेज क्रूज मिसाइल है. ये बजट ग्रोथ मल्टीप्लायर हैं. इसे साधारण इकोनॉमी समझने की भूल न करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Manish Sisodia Resigns: मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, 2 मंत्री कैबिनेट में होंगे शामिल, BJP-कांग्रेस ने घेरा तो AAP ने दी सफाई | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/dLDzTAu" target="_self">Manish Sisodia Resigns: मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, 2 मंत्री कैबिनेट में होंगे शामिल, BJP-कांग्रेस ने घेरा तो AAP ने दी सफाई | 10 बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/xrXcb8q
via

Post a Comment

0 Comments