<p><strong>Tripura Elections 2023 Voting Live:</strong> त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को वोटिंग होगी और मतों की गिनती दो मार्च को होगी. मतदान (Voting) कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी किरणकुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे लोग वोट डालने पहुंचेंगे. इनमें से 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है.&nbsp;</p> <p>त्रिपुरा में कुल 259 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं, जिनमें 20 महिलाएं हैं. बीजेपी 55 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी (IPFT) ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं और एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. सीपीएम (CPM) 47 सीट पर चुनाव लड़ रही है और इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह चुनावी मुकाबला बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज की तरफ से क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा के बीच है. &nbsp;</p> <p><strong>सुरक्षा के कड़े इंतजाम&nbsp;</strong></p> <p>निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. एहतियाती तौर पर राज्य भर में पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और यह 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगी.&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/UBN1wX8
via