About Me

header ads

Parliament Budget Session LIVE: अडानी के नाम, कांग्रेस का सड़क पर संग्राम, संसद में हंगामे के आसार

<p><strong>Parliament Budget Session LIVE:</strong> संसद में आज अडानी मामले को लेकर विपक्ष हंगामा करने के पूरे मूड में बना हुआ है. विपक्ष ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इस मामले को उठाते हुए लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया था जिसके बाद आज सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.</p> <p>विपक्ष आज फिर केंद्र को घेरने की रणनीति बनाए हुए है. विपक्ष अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों की जांच की मांग कर सकता है. विपक्षी दलों की मांग है कि अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.&nbsp;</p> <p>बता दें, कांग्रेस पार्टी आज देशभर में अडानी मामले को लेकर प्रदर्शन भी करने वाली है. सभी जिलों में एलआईसी और एसबीआई दफ्तर के सामने कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज सुबह 9.30 बजे सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. अडानी मामले के साथ विपक्ष BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र पर हमला बोलन सकती है.&nbsp;</p> <p><strong>विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा</strong></p> <p>टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, संसद में सरकार को घेरने का अच्छा मौका है. वहीं जो हंगामा करेगा उसकी बीजेपी से मिलीभगत दिख सकती है. अडानी ग्रुप विवाद को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, पीएम ये कहकर बच नहीं सकते 'हम अदानी के कौन हैं.' वहीं, इस मामले पर जेडीयू अध्यक्ष ने भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, देश में कॉर्पोरेट फ्रॉड हुआ है. सरकार चुप क्यों है? कांग्रेस का कहना है कि वो इस पूरे मामले पर संसद में बात करना चाहती है लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा.</p> <p>कांग्रेस को अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों का समर्थन मिलते दिख रहा है. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने इस विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाई हुई है.&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/u8RwgZK
via

Post a Comment

0 Comments