<p style="text-align: justify;"><strong>CBI Arrested Manish Sisodia:</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शंका आखिरकार सच साबित हो गई. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आखिरकार सीबीआई ने गिरफ्तार कर ही लिया. सिसोदिया को सीबीआई ने आज यानी रविवार (26 फरवरी) की शाम को गिरफ्तार किया है. अब सोमवार (27 फरवरी) की सुबह उनका मेडिकल चेकअप कराकर अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत से सीबीआई सिसोदिया को पूछताछ के लिए हिरासत में भेजने की मांग करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">उधर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सिसोदिया के अलावा पार्टी के अन्य कई बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हुई है. इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक रोहित कुमार महरूलिया और संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया भी शामिल हैं. यह दावा खुद संजय सिंह ने किया है. उन्होंने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय सिंह का दावा- कई नेता गिरफ्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए दावा किया, "दिल्ली पुलिस ने मुझे, मंत्री गोपाल राय जी को, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित मेहरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है." उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "न डरेंगे, न झुकेंगे, लड़ते रहेंगे." बता दें कि ये सभी नेता सिसोदिया की सीबीआई पूछताछ का विरोध कर रहे थे और सीबीआई मुख्यालय के पास ही धरने पर बैठ गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">दिल्ली पुलिस ने मुझे , मंत्री गोपाल राय जी को विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया , रोहित मेहरौलिया , आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है ।<br /><br />न डरेंगे , न झुकेंगे , लड़ते रहेंगे ।<a href="https://twitter.com/hashtag/ModiFearsKejriwal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ModiFearsKejriwal</a> <a href="https://t.co/JdJzXixA29">pic.twitter.com/JdJzXixA29</a></p> — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href="https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1629873715889737728?ref_src=twsrc%5Etfw">February 26, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">AAP सांसद संजय सिंह के दावे का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं है." पुलिस ने आगे कहा, "किसी को भी लॉ एंड आर्डर को बिगाड़ने की छूट नहीं दी जाएगी. स्थिति को देखते हुए 24 घंटे तक हिरासत में रखा जा सकता है." डीसीपी साउथ ने कहा, "कोई गिरफ्तारी नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिसोदिया की गिरफ्तारी से AAP में हलचल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने साथ पंजाब के मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/yF54bZf" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> के साथ सिसोदिया के घर पहुंचे. सिसोदिया के परिवार से मुलाक़ात के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सिसोदिया को ईमानदार, देशभक्त और साहसी व्यक्ति बताया. बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, "सिसोदिया शरीफ आदमी हैं. पूरे देश में शरीफों और देशभक्तों को जेल में डाल रहे हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Manish Sisodia Arrested Live: मनीष सिसोदिया की कल होगी कोर्ट में पेशी, केजरीवाल-बीजेपी में वार पलटवार, कांग्रेस ने किया गिरफ्तारी का स्वागत" href="https://ift.tt/MLsSiYB" target="_blank" rel="noopener">Manish Sisodia Arrested Live: मनीष सिसोदिया की कल होगी कोर्ट में पेशी, केजरीवाल-बीजेपी में वार पलटवार, कांग्रेस ने किया गिरफ्तारी का स्वागत</a></strong></p>
from india https://ift.tt/PFDyC2B
via
0 Comments