<p style="text-align: justify;"><strong>TRF Militants Arrested in Jammu kashmir:</strong> जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर से जुड़े प्रतिबंधित संगठन 'द रेजिडेंट फ्रंट' (TRF) के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों की पहचान जुबैर गुल और मोहम्मद हमजा वली के रूप में की है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने शनिवार (18 फरवरी) को बताया कि गिरफ्तार हुए संदिग्ध श्रीनगर में कई आतंकी वारदातों में शामिल रहे हैं. संदिग्धों के पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, दो मैग्जीन, आठ कारतूस और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ सफाकदल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि पुलिस यह जानकारी नहीं दी है कि संदिग्धों को कब और कहां गिरफ्तार किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले में भी सफलता मिली है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुलगाम में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन सक्रिय सदस्यों (OGW) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को ही यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों की मिली थी सूचना'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि उन्हें हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों के आवाजाही की सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार शाम दादरकूट-आलमगंज चौराहा पर एक चौकी स्थापित कर मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन संदिग्धों को रोका गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 कारतूस बरामद किए गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरफ्तार हुए लोगों ने कबूला जुर्म- पुलिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद अब्बास वागे, गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे आतंकवादी वारदात में शामिल थे और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को सहायता प्रदान कर रहे थे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Hindu Rashtra: हिंदुस्तान मतलब हिंदू राष्ट्र? आजकल चर्चा में क्यों ये मुद्दा, कहां से आया विचार, क्या कहता है संविधान?" href="https://ift.tt/h5IlYXk" target="_blank" rel="noopener">Hindu Rashtra: हिंदुस्तान मतलब हिंदू राष्ट्र? आजकल चर्चा में क्यों ये मुद्दा, कहां से आया विचार, क्या कहता है संविधान?</a></strong></p>
from india https://ift.tt/fmAwuBh
via
0 Comments