About Me

header ads

Indigo Airlines: सूरत से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को अहमदाबाद किया डायवर्ट, वजह जानकर चौक जाएंगे आप!

<p style="text-align: justify;"><strong>IndiGo Aircraft Diverted After Bird Hit: </strong>सूरत में रविवार (26 फरवरी) को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि सूरत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को पक्षी से टकराने के बाद फौरन अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया. यह फैसला किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि 26 फरवरी को इंडिगो A320 विमान VT-IZI ऑपरेटिंग फ्लाइट 6E-646 सूरत में उड़ाने भरने के दौरान एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया. जब पक्षी विमान से टकराया था तब N1 कंपन 4.7 यूनिट था. हालांकि अहमदाबाद डायवर्ट करने के बाद विमान वहां सुरक्षित उतरा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टल गया बड़ा विमान हादसा!</strong></p> <p style="text-align: justify;">नागरिक उड्डयन नियामक ने बताया, विमान की लैंडिंग के बाद जब उसे चेक किया गया तो इंजन पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त पाए गए. यह खामी नंबर 2 इंजन पंखे के ब्लेड में थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक दिन पहले भी डायवर्ट हुई थी इंडिगो की फ्लाइट&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक दिन पहले भी इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा था. जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल डायवर्ट करना पड़ा था. वहीं, इस मामले में एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि 25 फरवरी को कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2407 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से भोपाल की ओर डायवर्ट करना पड़ा था. हमें इसकी वजह से अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है."</p> <p style="text-align: justify;">इस मामले में भोपाल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2407 के भोपाल में उतरने के बाद, एयरपोर्ट की टीम ने सक्रियता दिखाई और फौरन उस बीमार यात्री को उतार लिया. इसके बाद हमारी टीम के जरिये मरीज को निकटतम अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Crime News: पति ने पत्नी और दो बेटों की हत्या कर खुद कलाई की नस काटी, इलाके में फैली सनसनी!" href="https://ift.tt/rz6AvDj" target="_self">Delhi Crime News: पति ने पत्नी और दो बेटों की हत्या कर खुद कलाई की नस काटी, इलाके में फैली सनसनी!</a></strong></p>

from india https://ift.tt/AIdNB0r
via

Post a Comment

0 Comments