<p style="text-align: justify;"><strong>Sharad Yadav Died:</strong> दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का 75 साल की उम्र में गुरुवार (12 जनवरी) को निधन हो गया. उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'पापा नहीं रहे.' शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं. वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बयान जारी कर कहा कि शरद यादव को अचेत और अनुत्तरदायी अवस्था में फोर्टिस में आपात स्थिति में लाया गया था. जांच करने पर उनकी कोई पल्स या रिकॉर्डेबल ब्लड प्रेशर नहीं था. एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उनका सीपीआर किया गया. सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं किया जा सका और रात 10 बजकर 19 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने जताया दुख</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, "श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, शांति."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने जेडीयू से साल 2016 में इस्तीफा देने के बाद अपनी पार्टी का गठन किया था और उन्होंने नई पार्टी बनाई. इसके बाद इस पार्टी का उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर दिया. उनकी बेटी सुभाषिनी कांग्रेस में हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">पापा नहीं रहे 😭</p> — Subhashini Sharad Yadav (@Subhashini_12b) <a href="https://twitter.com/Subhashini_12b/status/1613586285939265537?ref_src=twsrc%5Etfw">January 12, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा स्पीकर ने जताया शोक</strong></p> <p style="text-align: justify;">लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शरद यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि, "वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "JDU के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजस्वी यादव ने भी किया ट्वीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरजेडी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शरद यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.'' </p> <p style="text-align: justify;">बिहार के नेता पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि, "देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं. राजनीति में मतांतर भले रहा, लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. सुभाषिनी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शरद यादव कई बार रहे सांसद</strong></p> <p style="text-align: justify;">शरद यादव ने 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न विभागों को संभाला था. 2003 में शरद यादव जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष बने थे. वे 7 बार लोकसभा और 3 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'फेफड़े और सांस की बीमारियों के मरीज रहें अलर्ट', भीषण सर्दी के बीच LNJP के डॉक्टर की सलाह" href="https://ift.tt/OqFHD4f" target="_self">'फेफड़े और सांस की बीमारियों के मरीज रहें अलर्ट', भीषण सर्दी के बीच LNJP के डॉक्टर की सलाह</a></strong></p>
from india https://ift.tt/5v1g0BC
via

0 Comments