<p style="text-align: justify;"><strong>Republic Day Parade Security:</strong> आज देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड में कम से कम 65,000 लोग शामिल होंगे. केवल पास धारकों और टिकट खरीदारों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 30,000 लोग परेड देखने के लिए मेट्रो से सफर कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 हजार जवान तैनात</strong></p> <p style="text-align: justify;">गणतंत्र दिवस परेड के दौरान करीब 6 हजार जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, जिसमें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अलावा अर्धसैनिक बल और एनएसजी (NSG) शामिल हैं. साथ ही 150 सीसीटीवी कैमरों से कर्तव्य पथ की निगरानी की जाएगी. परेड रूट के आसपास जितनी भी ऊंची इमारतें हैं उन्हें 25 जनवरी की शाम से ही बंद कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 फरवरी तक धारा 144 लागू</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 4 बजे से ही परेड रूट पर आम वाहनों की एंट्री बंद है. इसी के साथ, दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी तक ड्रोन और हवाई चीजों पर बैन लगाया है. रात से ही दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री भी बंद है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजधानी में 15 फरवरी तक धारा 144 लगाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ड्रोन से की जा रही निगरानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">अतिरिक्त निगरानी का जिक्र करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक एनएसजी और डीआरडीओ की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया गया है. नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तायल ने बताया कि सुरक्षाकर्मी किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन राज्यों में है खतरे का अलर्ट?</strong></p> <p style="text-align: justify;">1- दिल्ली<br />2- मुंबई<br />3- पंजाब<br />4- राजस्थान<br />5- उत्तर प्रदेश<br />6- जम्मू कश्मीर</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Republic Day2023: इरविन स्टेडियम में मनाया गया था पहला गणतंत्र दिवस, परेड के लिए इतने साल करना पड़ा था इंतजार" href="https://ift.tt/KEGoZM5" target="_self">Republic Day2023: इरविन स्टेडियम में मनाया गया था पहला गणतंत्र दिवस, परेड के लिए इतने साल करना पड़ा था इंतजार</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Xo6EMC1
via
0 Comments