<p style="text-align: justify;"><strong>Poorvi Akash exercise:</strong> भारतीय सेना की ईस्टर्न एयर कमांड 2 साल के अंतराल के बाद अपनी एनुअल कमांड-लेवल एक्सरसाइज 'पूर्वी आकाश' आयोजित करेगी. यह बड़ी एक्सरसाइज फरवरी के पहले सप्ताह में होगी.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने बताया कि इस एनुअल कमांड-लेवल एक्सरसाइज में जॉइंट एक्सरसाइज सहित एयर ड्रिल की रुटीन प्रैक्टिस, कमांड के हेलीकॉप्टर, फाइटर और ट्रांसपोर्ट असेट्स को एक्टिव करना शामिल होगा. यह 1 से 5 फरवरी तक चलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बड़ा हवाई युद्ध अभ्यास करने वाली है वायुसेना&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय वायुसेना की 'पूर्वी आकाश' कमांड-लेवल एक्सरसाइज ऐसे समय में आयोजित हो रही है जबकि चीनी सेना तरह-तरह की साजिशों में तल्लीन है. वहीं, पाकिस्तान के भी एक एयरबेस को एक्टिवेट किए जाने की खबर है.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले वायुसेना की 'प्रलय' एक्सरसाइज के बारे में भी खबर आई थी. जिसके बारे में बताया गया ​कि भारत के हासीमारा, तेजपुर और छाबुआ एयरबेस से फाइटर प्लेन शक्ति प्रदर्शन के लिए उड़ान भरेंगे. एक्सरसाइज में राफेल और सुखोई-30, C130J हरक्यूलिस, चिनूक हैवी लिफ्ट, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और ड्रोन शामिल रहेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>S-400 एयर डिफेंस स्क्वाड्रन एक्टिवेट किया गया</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में भारतीय वायुसेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पूर्वी क्षेत्र में S-400 एयर डिफेंस स्क्वाड्रन को तैनात करके सक्रिय कर दिया. इस एयर डिफेंस सिस्टम की खासियत है कि यह किसी भी विमान या मिसाइल को 400 किमी तक की दूरी से भी डिटेक्ट कर उसे नष्ट कर सकता है.</p> <p>एक अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चीन की लगातार बढ़ रही गतिविधियों को देखते हुए भारतीय वायुसेना के इस युद्धाभ्यास से चीन को जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ सटी सीमा पर चीन 50 हजार सैनिकों को तैनात किया है, जिनके पास बड़ी मात्रा में हथियार में भी हैं. चीन ने कई तरह की मिसाइलें भी सीमा के निकट तैनात की हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="'अगर कभी युद्ध लड़ने की जरूरत पड़ी तो...', NCC कैंप में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह" href="https://ift.tt/ED7TdyJ" target="_self">'अगर कभी युद्ध लड़ने की जरूरत पड़ी तो...', NCC कैंप में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह</a></strong></p>

from india https://ift.tt/4L93nzf
via