<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra MLC Polls 2023:</strong> कांग्रेस MLC सुधीर तांबे और उनके बेटे सत्यजीत से जुड़े कार्यक्रमों और आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के मसले पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सफाई दी. देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) एमएलसी और उनके बेटे से जुड़े प्रकरण में मेरी कोई भूमिका नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने मेंबर राजेंद्र विखे पाटिल को द्विवार्षिक चुनावों के लिए मैदान में उतारना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मैदान में उतरने से "असमर्थता" जताई.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सूबे में 30 जनवरी को एमएलसी चुनाव होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार और 3 बार के एमएलसी सुधीर तांबे मैदान से हट गए और अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की घोषणा की. उसके बाद कांग्रेस के युवा नेता सत्यजीत तांबे ने निर्वाचन क्षेत्र से खुद एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया और सत्तारूढ़ बीजेपी से समर्थन मांगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस नेता की उम्‍मीदवारी पर देवेंद्र फडणवीस की सफाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">सत्यजीत तांबे की उम्मीदवारी पर बीजेपी के रुख के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा सही समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा. अटकलों पर पूछे जाने पर कि ताम्बे से जुड़े प्रकरण में उनकी भूमिका थी, फडणवीस ने कहा कि मेरा पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">सत्यजीत तांबे से लिंक होने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "मैं उनके (सत्यजीत तांबे) पुस्तक विमोचन कार्यक्रम (पिछले साल के अंत में) में गया था, लेकिन तब बालासाहेब थोराट जैसे अन्य नेता भी मौजूद थे." फडणवीस ने कहा, "विभिन्न दलों के नेताओं के लिए एक-दूसरे के कार्यक्रमों में जाना कोई नई बात नहीं है. घटनाओं का कालक्रम उस तरह से नहीं है जैसा आप (मीडिया) दिखा रहे हैं. उचित समय पर सब कुछ सामने आ जाएगा."</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थोराट, ताम्बे के करीबी रिश्तेदार हैं. ऐसी अटकलें हैं कि एमएलसी चुनाव के मद्देनजर फडणवीस ने ताम्बे से गुप-चुप बात की होगी. मगर, फडणवीस ने ऐसी बातों को खारिज करते हुए कहा है कि सत्यजीत तांबे एक युवा नेता हैं, लेकिन हमारे सभी फैसले (जैसे उन्हें समर्थन देना) पार्टी की नीति के अनुसार लिए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी का उम्‍मीदवार न होने पर बोले डिप्‍टी सीएम</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी ने जानबूझकर नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार खड़ा करने से परहेज किया, डिप्टी सीएम ने इसका जवाब 'ना' में दिया. फडणवीस ने कहा, 'हम (बीजेपी के मेंबर) राजेंद्र विखे पाटिल को मैदान में उतारना चाहते थे और अंतिम क्षण तक उनके और (उनके भाई) राधाकृष्ण विखे पाटिल के साथ चर्चा चल रही थी, लेकिन राजेंद्र विखे पाटिल ने कुछ कारणों से असमर्थता जताई.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 फरवरी को आएगा चुनाव परिणाम </strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, महाराष्‍ट्र में विधान परिषद के 5 स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 30 जनवरी को होंगे. उसके बाद 2 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. स्नातक और निर्वाचक के रूप में नामांकित शिक्षक द्विवार्षिक चुनावों में मतदान करने के पात्र हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="क्या CPI(M) से गठबंधन करेगी कांग्रेस? त्रिपुरा में चल रही है अहम चर्चा" href="https://ift.tt/dBbLYgt" target="_self">क्या CPI(M) से गठबंधन करेगी कांग्रेस? त्रिपुरा में चल रही है अहम चर्चा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/WwSxjvu
via

0 Comments