<p style="text-align: justify;"><strong>ISIS Two Terrorist Arrested in Karnataka:</strong> नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के दो कथित सक्रिय सदस्यों को गुरुवार को कर्नाटक से गिरफ्तार किया. एनआई को यह सफलता आईएसआईएस की देश में गतिविधियों को बढ़ाने की साजिश के संबंध में राज्य के छह ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान मिली. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि उडुपी जिले के रेशान ताजुद्दीन शेख और शिवमोगा जिले के हुजैर फरहान बेग को कर्नाटक में छह ठिकानों की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल दोनों के खिलाफ मिली थी शिकायत</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 19 सितंबर की शुरुआत में शिवमोगा ग्रामीण थाने में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर एक केस दर्ज कराया गया था. इसके अलावा 15 नवंबर को दोबारा एनआईए की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. इन दोनों मामलों की जांच के तहत गुरुवार को दक्षिण कन्नड, शिवमोगा, दावणगेरे और बेंगलुरु में छापेमारी की कार्रवाई की गई. प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला आरोपियों की ओर से इस्लामिक स्टेट की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की साजिश रचने से संबंधित है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनआईए प्रवक्ता ने बताया, ''जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी माज मुनीर ने अपने करीबी सहयोगी और कॉलेज में सहपाठी शेख को चरमपंथी बनाया, जिसने बेग के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के आका से क्रिप्टो वॉलेट के जरिये धन प्राप्त किया ताकि संगठन के लिए और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. दोनों बड़ी हिंसक और विनाशकारी योजना के तहत आगजनी और वाहनों और शराब की दुकान, गोदाम और ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य संस्थानों को निशाना बनाने में संलिप्त थे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों के पास से मिले कई दस्तावेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनआईए ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों और संदिग्धों के आवास से डिजिटल उपकरण और अपराध में संलिप्तता दर्शाने वाले दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इस मामले में दो अन्य आरोपियों की पहले गिरफ्तारी की गई थी और इस प्रकार अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या चार हो गई है. एनआईए टीम इनके नेटवर्क पर नजर बनाए हुए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Meghalaya Election 2023: मेघालय में 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा, इस दल में हो सकते हैं शामिल" href="https://ift.tt/1oGih2Q" target="_self">Meghalaya Election 2023: मेघालय में 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा, इस दल में हो सकते हैं शामिल</a></strong></p>
from india https://ift.tt/I7BS48K
via
0 Comments