<p style="text-align: justify;"><strong>Two Cops Suspended On Drag & Hit Man:</strong> नए साल पर गुजरात के सूरत शहर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया था. 31 दिसंबर की शाम को दो पुलिसकर्मियों ने एक शख्स की बुरी तरह से पिटाई की थी. अब इस मामले में सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने आरोपी दोनों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार (02 जनवरी) को इस कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "गुजरात पुलिस के दो कांस्टेबल को नए साल की पूर्व संध्या पर सूरत शहर की एक सड़क पर एक व्यक्ति को घसीटने और पीटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है." दोनों सिपाहियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस इंस्पेक्टर एचएस आचार्य ने कहा, "सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने घटना की जांच के आदेश दिए थे. प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद दोनों कांस्टेबल को सोमवार (02 जनवरी) को निलंबित करने का निर्णय लिया गया." आचार्य ने कहा, "सीसीटीवी कैमरे में कैद उनके व्यवहार के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, उनके खिलाफ जांच अभी भी चल रही है." </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="gu">પોલીસની દાદાગીરી, રાહદારી યુવકને પોલીસ દ્વારા માર મારવામાં આવ્યો, CCTV થયા વાયરલ...<a href="https://twitter.com/hashtag/surat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#surat</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/police?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#police</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Crime?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Crime</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SuratPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SuratPolice</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/cctv?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#cctv</a> <a href="https://t.co/2CRmPL8ndF">pic.twitter.com/2CRmPL8ndF</a></p> — GSTV (@GSTV_NEWS) <a href="https://twitter.com/GSTV_NEWS/status/1609451574912516098?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>उधना पुलिस स्टेशन में तैनात थे आरोपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंस्पेक्टर आचार्य ने कहा, "प्रारंभिक जांच के अनुसार कांस्टेबल ने घटना की सूचना पुलिस थाने में नहीं दी थी." उन्होंने बताया, "नियमानुसार दोनों कांस्टेबल को संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करना चाहिए था कि एक व्यक्ति को कुछ संदेह के आधार पर पकड़ा गया था और कोई अवैधता नहीं पाए जाने के बाद उसे जाने दिया गया था. उनकी ओर से ऐसा नहीं किया गया." निलंबित दोनों कांस्टेबल सूरत शहर के उधना पुलिस स्टेशन में तैनात थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले क्या बयान दिया गया था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले डीसीपी भागीरथ गढ़वी का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "रिक्शा में 2 लोग बैठे थे. उन्होंने पीसीआर वैन को देखा और भागने लगे. इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरा फरार हो गया. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने दूसरों को पकड़ने से मना किया और अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया. जब दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछा गया कि वे क्यों भागे, तो उन्होंने कहा कि वे पुलिस को देखकर डर गए थे. इसलिए पुलिस ने उस वक्त दोनों लोगों को जाने दिया. मामले की जांच की जा रही है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Kanjhawala Case: 'आमने-सामने की टक्कर हुई, लड़की तभी गाड़ी में फंस गई थी लेकिन...', आरोपियों ने पूछताछ में उगले कई राज" href="https://ift.tt/CHohabE" target="_blank" rel="noopener">Kanjhawala Case: 'आमने-सामने की टक्कर हुई, लड़की तभी गाड़ी में फंस गई थी लेकिन...', आरोपियों ने पूछताछ में उगले कई राज</a></strong></p>
from india https://ift.tt/VDLEjM0
via
0 Comments