<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Girl Dragged Case:</strong> दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे के बाद स्कूटी सवार लड़की का शव गाड़ी में फंस गया और करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया. इस पूरे मामले में कार सवार पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि के लिए हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. आरोपियों में से भी एक के परिवार ने अंजलि के लिए न्याय मांगा है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने अंजलि कुमारी की मौत के मामले में अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण, और मनोज मित्तल को रविवार (1 जनवरी) सुबह गिरफ्तार किया था. आरोपी कृष्ण के परिवार से हिंदुस्तान टाइम्स ने बात की. कृष्ण के परिजनों ने बताा कि वे अंजलि कुमारी के लिए न्याय चाहते हैं और आह्वान करते हैं कि आरोपों को कानून के प्रावधानों के तहत दंडित किया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए'</strong></p> <p style="text-align: justify;">कृष्ण के भाई मुकेश ने HT से कहा, "जो उसके (कुमारी) साथ हुआ है, वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए. वह न्याय की हकदार है. उसका परिवार उसी का हकदार है, लेकिन मामले में मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. हम पुलिस की जांच पर भरोसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिलेगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमें डर है कि अगर हम...'</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुकेश ने कहा कि कृष्ण की गिरफ्तारी के बाद से परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला है और टीवी पर समाचारों के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, "हमें डर है कि अगर हम उनसे मिलने पुलिस स्टेशन जाएंगे तो लोग हिंसक हो जाएंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिथुन के घर लटका ताला</strong></p> <p style="text-align: justify;">मंगोलपुरी के एक्स-ब्लॉक में मिथुन के घर पर ताला लगा हुआ है. हालांकि, पड़ोसियों ने कहा कि वे हादसे में मिथुन की भागीदारी के बारे में सुनकर हैरान हैं. पड़ोसियों ने मिथुन को "मददगार व्यक्ति" बताया. बगल के घर में रहने वाले 45 वर्षीय विजय कुमार ने कहा कि मिथुन के माता-पिता एक शादी में हिस्सा लेने अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित और दीपक के घर पर भी ताला</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तम नगर में एसबीआई में काम करने वाला अमित खन्ना अपनी मां और बड़े भाई के साथ उसी ब्लॉक में रहते है, जहां मिथुन रहते है. मंगलवार को उसके घर पर भी ताला लगा हुआ मिला. उसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली रश्मी ने कहा कि अमित और उसका भाई घर में रहते हैं, जबकि उनकी मां पंजाब में रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ग्रामीण सेवा वाहन चलाने वाला दीपक खन्ना मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में अपने भाई के साथ रहता है. पड़ोसियों ने कहा कि उसके पिता का कई साल पहले निधन हो गया था, जबकि उसकी मां की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Kanjhawala Case: झगड़ा, नशा और टक्कर...आखिर क्या हुआ था हादसे वाली रात? पढ़ें पीड़िता की दोस्त की जुबानी" href="https://ift.tt/yql0uQ8" target="_self">Kanjhawala Case: झगड़ा, नशा और टक्कर...आखिर क्या हुआ था हादसे वाली रात? पढ़ें पीड़िता की दोस्त की जुबानी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Je2Zjmt
via
0 Comments