<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus News Live:</strong> चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए प्रकोप के बीच कई देशों ने महामारी को काबू करने के लिए अपनी निगरानी और टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ा दिया है. कई देशों में चीन, हांगकांग या मकाऊ से आने वाले तमाम यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, भारत, मलेशिया, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और स्पेन में कोरोना टेस्टिंग को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">भारत में भी चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग के यात्रियों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जरूरत है. वहीं, कोरोना से हाहाकार के बीच चीन के वुहान में नए साल का जश्न मनाया गया. कई लोगों को आधी रात को आसमान में गुब्बारे छोड़ते और सेल्फी लेते हुए देखा गया. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में कोरोना से स्थिति चीन जितनी खराब नहीं होगी. कर्नाटक ने कोरोना के लिहाज से हाई रिस्‍क वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सख्‍त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उच्‍च जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों को 7 दिनों तक के लिए होम क्‍वारंटीन में रहना जरूरी कर दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में डॉक्टरों की हड़ताल</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोरोना के मामलों में वृद्धि की आशंका के बीच महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने हड़ताल की चेतावनी दी है. पूरे महाराष्ट्र में 7,000 डॉक्टर सोमवार (2 जनवरी) से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसके चलते नए साल में राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बाधित हो सकती हैं.</p>
from india https://ift.tt/bKXTHh3
via
0 Comments