<p style="text-align: justify;">देश की नामी महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के महासंघ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला पहलवानों ने बुधवार (18 जनवरी) को जंतर मंतर पर धरना दिया. ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग की है. गुरुवार को भी पहलवान धरने पर बैठेंगे.<br />महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि लखनऊ के शिविर में महिला पहलवानों का शोषण होता है. विनेश फोगाट का साथ देने के लिए साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान धरने पर बैठे. विनेश ने यह भी कहा कि उन्हें 10-12 पहलवानों ने अपनी कहानी सुनाई है. अभी उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात होती है तो उनके नामों का खुलासा करूंगी.<br />खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों को गंभीरता से लिया है. मंत्रालय की तरफ से कुश्ती संघ से 72 घंटे में आरोपों के जवाब देने के लिए कुश्ती संघ को नोटिस भेजा गया है. समय पर जवाब न मिलने पर कुश्ती महासंघ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.<br />वहीं, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने इसके पीछे एक उद्योगपति की साजिश बताया है. हालांकि, उन्होंने नाम नहीं बताया. बृजभूषण शरण ने कहा कि यौन शोषण का आरोप बड़ा आरोप है. अगर ये सच होता है तो फांसी पर लटकने को तैयार हूं.<br />प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. पीएम महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ जबकि कर्नाटक में 10,800 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही मुंबई में पीएम मोदी का रोड शो करने का भी प्लान है. महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं.</p>
from india https://ift.tt/EBxgveO
via

0 Comments