<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Plane Emergency Landing:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान का बुधवार गुवाहटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, बीती रात अमित शाह को अगरतला पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनके विमान को करीब 10 बजकर 45 मिनट पर गुवाहाटी में लैंड कराना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह के तय कार्यक्रम के तहत आज पूर्वोत्तर राज्य में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था. त्रिपुरा में इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंकर देबनाथ ने बताया, &lsquo;&lsquo;केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण विमान नहीं उतर सका&rsquo;&rsquo; एसपी बोले. एमबीबी हवाई अड्डे के लिए नियत विमान गुवाहाटी में उतर गया है और वह रात में वहीं रुकेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11 बजे तक पहुंचना था अगरतला</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि शाह उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम अनुमंडल से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बुधवार को अगरतला पहुंचेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों कार्यक्रमों को दिखाएंगे हरी झंडी- सीएम</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दिन में संवाददाताओं से कहा था कि, &lsquo;&lsquo;जन विश्वास यात्रा अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान को चिन्हित करेगी और हमें खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री दोनों कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगे&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">शाह सबसे पहले धर्मनगर जाएंगे जहां वो यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. साहा ने कहा कि इसके बाद वह सबरूम जाएंगे जहां वह एक अन्य रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि सबरूम कार्यक्रम के बाद शाह अगरतला लौटेंगे और शाम त्रिपुरा से रवाना होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही, इसे कोई छीन नहीं सकता...'OBC रिजर्वेशन पर SC के फैसले से खुश हुए CM योगी और डिप्टी सीएम" href="https://ift.tt/QiLr9Ds" target="_self">'आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही, इसे कोई छीन नहीं सकता...'OBC रिजर्वेशन पर SC के फैसले से खुश हुए CM योगी और डिप्टी सीएम</a></strong></p>

from india https://ift.tt/d6wIzPj
via