About Me

header ads

मुंबई में विवादित टीपू सुल्तान पार्क का नाम हटाया गया, पर्यटन मंत्री बोले- छत्रपति शिवाजी के राज्य में इसकी जरूरत नहीं

<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai News: </strong>महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने जिला कलेक्टर को मलाड क्षेत्र में एक बगीचे का नाम हटाने का आदेश दिया है, जिसका वर्तमान नाम टीपू सुल्तान पार्क है. पार्क का नाम एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान रखा गया था. जिस वक्त इस पार्क का नामकरण हो रहा था, उस समय बीजेपी ने इस नामकरण का पुरजोर विरोध किया था. पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा के मुताबिक, जल्द ही नया नाम रखा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">बतादें कि जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार थी तो पूर्व मंत्री असलम शेख ने टीपू सुल्तान के नाम से इस पार्क में एक बड़ा कार्यक्रम किया था. जिसको लेकर काफी विरोध हुआ था. बीजेपी के कई बड़े नेताओं को इस मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए भी देखा गया था. जिसमें मंगल प्रभात लोढा भी थे. इसी मुद्दे पर शुक्रवार (27 जनवरी) को महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि सरकारी कागजों पर मलाड मालवानी के इस पार्क का नाम कभी टीपू सुल्तान था ही नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'शिवाजी के राज्य में टीपू सुल्तान की कोई जरूरत नहीं'</strong><br />उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस पर विवाद खड़ा किया है. उस वक्त उनकी सरकार थी तो उन्होंने हमें हिरासत में लिया लेकिन आज हमारी सरकार है और हमने नाम हटा दिया है क्योंकि छत्रपति शिवाजी के राज्य में टीपू सुल्तान की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, विपक्षी नेताओं के मुताबिक, जल्द ही मुंबई में बीएमसी चुनाव होने वाले हैं, इसी को लेकर के महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार इस तरह के तमाम कार्यक्रम कर रही है और अपनी वाहवाही लूटना चाहती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Finally, victory of the Right!<br /><br />Ordered removal of name Tipu Sultan from the park in Malad after considering the protests by Sakal Hindu Samaj &amp; demand by <a href="https://twitter.com/iGopalShetty?ref_src=twsrc%5Etfw">@iGopalShetty</a> Ji in the DPDC meeting.<br /><br />Last year MVA govt had named the ground after Tipu Sultan and we had to protest it! <a href="https://t.co/IRBgiAmfbZ">pic.twitter.com/IRBgiAmfbZ</a></p> &mdash; Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) <a href="https://twitter.com/MPLodha/status/1618875213269331968?ref_src=twsrc%5Etfw">January 27, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'जल्द ही विवाद होगा खत्म'</strong><br />वहीं, मंगल प्रभात लोढा का कहना है कि बीजेपी कोई राजनीति नहीं कर रही है और इसका बीएमसी के चुनाव से कोई मतलब नहीं है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा के मुताबिक, फिलहाल मुंबई के इस विवादित टीपू सुल्तान नामक पार्क का अभी कोई नया नाम नहीं रखा गया है, इस पर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं और जल्द ही इस बार का विवाद खत्म हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : <a title="BBC Documentary Row: किन-किन यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल? DU में हिरासत में लिए गए 24 छात्र" href="https://ift.tt/TZWHSny" target="_self">BBC Documentary Row: किन-किन यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल? DU में हिरासत में लिए गए 24 छात्र</a></strong></p>

from india https://ift.tt/bBM0u97
via

Post a Comment

0 Comments