About Me

header ads

'मजार पर जाकर पढ़ेंगे सुंदर कांड', हिंदू महासभा की धमकी के बाद एक्शन में जीआरपी, मांगी एक्सट्रा फोर्स

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के एलान के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ (RPF) हरकत में आ गई. उसने रिजर्व पुलिस लाइन को पत्र लिखकर स्टेशन परिसर में और पुलिस फोर्स की मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;">हिंदू महासभा की लखनऊ इकाई ने पत्र लिखकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और लाइन के बीच अवैध रूप से बनी खंब्बन पीर की मजार नहीं हटाए जाने पर सुंदर कांड का आयोजन मजार पर करने की धमकी दी.&nbsp;इस धमकी के बाद उन्होंने पत्र लिखकर खम्मबन पीर बाबा की मजार पर फोर्स तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों और रिजर्व पुलिस लाइन को पत्र लिख कर अतरिक्त फोर्स की मांग की. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे पुलिस ने दिए निर्देश</strong><br />इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए रेलवे पुलिस अधिक्षक ने लखनऊ की जीआरपी को पत्र लिखकर स्टैंडिंग पोजिशन में आने को कहा है. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार 1 फरवरी को जीआरपी पुलिस रिजर्व लाइन और सभी शाखा प्रभारी स्टैंड बाइ की पोजिशन पर रहेंगे.&nbsp;पुलिस अधिक्षक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी शाखा प्रभारी संबंधित पुलिस बल क मय दंगा निरोधी उपकरण के साथ जीआरपी थाना चारबाग हेतु रवाना करना सुनिश्चित करेंगे.</p> <p>1915 में बना हिंदु महासभा वह संगठन है जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. दो दिन पहले ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को मडराक टोल प्लाजा पर पुलिस ने तब रोक लिया जब वह आगरा से एएमयू की तरफ जा रहे थे.&nbsp;</p> <p>हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि 26 जनवरी के दिन जो एएमयू में नारे लगाए गए उस पर पुलिस ने कम धाराएं लगाकर केस दर्ज किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में देशद्रोह और एनएसए की धाराएं भी लगाई जाएं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Budget 2023 की उल्टी गिनती शुरू, मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट, जानिए कितनी हैं उम्मीदें" href="https://ift.tt/qHUWgDY" target="_self">Budget 2023 की उल्टी गिनती शुरू, मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट, जानिए कितनी हैं उम्मीदें</a></p>

from india https://ift.tt/WMysnOg
via

Post a Comment

0 Comments