<p style="text-align: justify;"><strong>Survey On Congress Bharat Jodo Yatra:</strong> कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. ये यात्रा फिलहाल जम्मू-कश्मीर में है. यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी का अलग अंदाज देखने को मिला है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आम जनता का मूड जानने के लिए इंडिया टुडे के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. </p> <p style="text-align: justify;">इस सर्वे में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों की राय पूछी गई. सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. सर्वे में 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यात्रा पार्टी को मजबूत करने के लिए है. 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ये जनता से जुड़ने के लिए पार्टी का अच्छा फैसला है. वहीं 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ये यात्रा राहुल गांधी की छवि में सुधार लाने के लिए है. जबकि 9 प्रतिशत का मानना है कि यात्रा से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बतौर विपक्ष कैसा लगा कांग्रेस का कामकाज?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सर्वे में विपक्ष के रूप में कांग्रेस के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सवाल किया गया कि बतौर विपक्ष कांग्रेस का काम कैसा रहा है? इस सवाल के हैरान करने वाले नतीजे मिले हैं. सर्वे में 25 प्रतिशत लोगों ने बतौर विपक्ष कांग्रेस का कामकाज खराब बताया है. 19 प्रतिशत लोगों ने बहुत अच्छा और 19 प्रतिशत लोगों ने औसत कहा. वहीं 15 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस का कामकाज अच्छा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस पार्टी में कौन सुधार ला सकता है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस को लेकर इस सर्वे में एक और सवाल किया गया. सर्वे में जनता का मूड जानने के लिए पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी में कौन सुधार ला सकता है? इस सवाल के जवाब भी काफी हैरान करने वाले रहे. 26 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुधार ला सकते हैं. 16 प्रतिशत लोगों ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम लिया. 12 प्रतिशत लोगों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चुना. वहीं 8 प्रतिशत लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा और 3 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए वोट किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lok Sabha Election Survey: BJP, कांग्रेस और अन्य...आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसे मिलेंगी कितनी सीटें? पढ़ें सर्वे का आंकड़ा" href="https://ift.tt/YUcydZK" target="_self">Lok Sabha Election Survey: BJP, कांग्रेस और अन्य...आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसे मिलेंगी कितनी सीटें? पढ़ें सर्वे का आंकड़ा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/YBFuDrO
via
0 Comments