About Me

header ads

राजौरी में आतंकी हमला: नए साल के पहले दिन ही तीन घरों पर फायरिंग, 3 की मौत, 7 घायल

<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu-Kashmir:</strong> जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही सात लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक हमला ऊपरी डांगरी गांव में हुआ. यहां करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. फायरिंग में तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं सात लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक एक एसयूवी से फायरिंग की गई है. पुलिस और सेना मौके पर पहुंच चुकी है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">3 people killed &amp; 7 others injured in firing incident in Dangri area of Rajouri. Injured are being treated. Police &amp; Dist administration have reached the spot. Multiple bullet injuries found on the body of injured: Dr Mehmood, Medical Superintendent, Associated Hospital, Rajouri <a href="https://ift.tt/rKtb34x> <a href="https://t.co/oG4VsXIWKH">pic.twitter.com/oG4VsXIWKH</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1609572069255294976?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राजौरी अस्पताल के डॉ. महमूद ने बताया कि घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं. हालांकि घाव कितना गंभीर है. इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस के मुताबिक करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास ये घटना हुई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकी की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी थे. पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="दिल्ली कांड में नया मोड़! चश्मदीद ने कहा- लड़की को कार से बाहर फेंका गया, जानिए मेडिकल रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा" href="https://ift.tt/ITsrF7U" target="_blank" rel="noopener">दिल्ली कांड में नया मोड़! चश्मदीद ने कहा- लड़की को कार से बाहर फेंका गया, जानिए मेडिकल रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा</a>&nbsp;</strong></p>

from india https://ift.tt/w4dfA01
via

Post a Comment

0 Comments