<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई की कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. यह दो दिवसीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों तक पहुंचने और दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के कथित भ्रष्टाचार और गलत कामों का पर्दाफाश करने को भी कहा. दूसरे दिन कार्यकारी बैठक आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित की गई. ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की दिल्ली इकाई के पास शहर में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट और अराजक अरविंद केजरीवाल सरकार के शासन को समाप्त करने के लिए पर्याप्त कार्यकर्ता और सक्षम नेतृत्व है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में कम हो रहा है केजरीवाल का जादू</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने दावा किया कि शहर के निवासियों पर अरविंद केजरीवाल सरकार का जादू कम हो रहा है. ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल में दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान यह महसूस किया. उन्होंने ने कहा, हमें राष्ट्रीय राजधानी में नरेन्द्र मोदी सरकार के माध्यम से किए गए कार्यो के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करनी है और जीत हमारी होगी,</p> <p style="text-align: justify;">पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में और फिर 2025 के विधानसभा चुनाव में केंद्र द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि देश में पिछले आठ वर्षों में दिल्ली में सड़क के बुनियादी ढांचे से लेकर प्रदूषण से लड़ने के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Batla House Encounter: दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल आतंकी की मौत, इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को मारी थी गोली" href="https://ift.tt/FaMRYkC" target="_self">Batla House Encounter: दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल आतंकी की मौत, इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को मारी थी गोली</a></strong></p>
from india https://ift.tt/7g09ySN
via
0 Comments