<p style="text-align: justify;"><strong>Vande Bharat Express:</strong> हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर बिक गए. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/jc0eQas" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. </p> <p style="text-align: justify;">एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) की सीटें यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है. आलम यह है कि ट्रेन के कमर्शियल रन के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पहले से ही एक वेटलिस्ट तैयार कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी के लिए केवल 37 एक्जीक्यूटिव क्लास टिकट उपलब्ध हैं, वहीं अगले दिन के लिए 46 सीटें उपलब्ध हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक एसी चेयर कार के लिए कुल 903 में से 367 सीटें 1 जनवरी के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ ही एक्जीक्यूटिव चेयर कार में कुल 69 सीटें हैं, जबकि एसी चेयर कार में सामान्य बुकिंग के लिए 903 सीटें उपलब्ध हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बताते चले कि हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस अब तक की सातवीं ट्रेन है, जिसमें हावड़ा और एनजेपी के बीच एसी चेयर कार (सीसी) का किराया 1,565 रुपये है. समान गंतव्यों के बीच एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट का किराया ₹ 2,825 है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के बारसोई, मालदा और बोलपुर में तीन स्टॉपेज होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हिट हो चुकी है ट्रेन' </strong></p> <p style="text-align: justify;">आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा ने पीटीआई को बताया कि यह ट्रेन पहले ही हिट हो चुकी है. टिकट पहले ही बुक हो जा रहे हैं और हम इसे लेकर बहुत खुश हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंगाल के स्वाद का रखा गया है ध्यान</strong> </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ने विशेष रूप से बंगाल के स्वाद को ध्यान में रखते हुए एक मैन्यू तैयार किया है. इसमें पूरी (लुची) और चना, कोशा आम (सूखा मटन या चिकन), फिश फिललेट और फिश करी, संदेश, रसगुल्ला और मिष्टी दोई (मीठा दही) शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7.5 घंटे में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि ये वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर लगभग 7.5 घंटे में पूरा करेगी. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे पहले ही तय कर लेगी. इस तरह ट्रेनें पहले ही उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और नई दिल्ली में चल रही हैं. अगले तीन सालों में रेलवे देशभर में इस तरह की 400 ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब" href="https://ift.tt/5AK6xPB" target="_blank" rel="noopener">COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब</a></strong></p>
from india https://ift.tt/WijnPEr
via
0 Comments