About Me

header ads

PM Modi Mother Live: नहीं रहीं PM मोदी की मां, घर लाया गया पार्थिव शरीर, गांधीनगर में होगा अंतिम संस्कार, पढ़ें अपडेट्स

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Mother Heeraben Modi Passed Away:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.''</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने आगे लिखा, ''मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.''</p> <p style="text-align: justify;">पीएम की मां हीराबेन का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.&nbsp;समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. यह भी बताया गया है कि पीएम मोदी आज (30 दिसंबर) की बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल हो सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="PM Modi Mother Passed Away: मां हीराबेन मोदी के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, लिखा- मैंने उनमें हमेशा उस त्रिमूर्ति..." href="https://ift.tt/eBqa2wF" target="_blank" rel="noopener">PM Modi Mother Passed Away: मां हीराबेन मोदी के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, लिखा- मैंने उनमें हमेशा उस त्रिमूर्ति...</a></strong></p>

from india https://ift.tt/zysjkAV
via

Post a Comment

0 Comments