<p style="text-align: justify;"><strong>Heeraben Modi Passed Away:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/AUiKpY3" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज प्रधानमंत्री का कोलकाता में कार्यक्रम था. अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था, प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है.</p> <p style="text-align: justify;">मां के निधन पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है."</p> <p>https://twitter.com/narendramodi/status/1608622111660331012?s=20&t=zD_Yg1W-Lc8qv2A-VWbDkw</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी, अक्सर अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते थे. वह मां की तबीयत खराब होने पर उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. <a title="गुजरात विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/dKs6JFR" data-type="interlinkingkeywords">गुजरात विधानसभा चुनाव</a> की वोटिंग से पहले भी प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गए थे. हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कर्नाटक के मैसूर में एक कार दुर्घटना में घायल होने के एक दिन बाद आई है.</p>
from india https://ift.tt/KClvgqN
via
0 Comments